संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिविर में 310 यूनिट हुआ रक्तदान

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। नगरपालिका पार्षद मंगल गुर्जर ने अपने 32वें जन्मदिन के मौके पर रूप प्लाजा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मोहन लाल राठौर, पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर, पूर्व चेयरमैन मुबारिक मंसूरी, बृजमोहन बैरवा, मुकेश चेलावत रहे। गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। वही पूर्व पार्षद शिवा गुर्जर ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात रक्तदाताओं का पंजीकरण शुरू किया। जिसमे पुरुष और महिलाओं ने भारी संख्या में रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। पंजीकरण के लिए झालावाड़ एस.आर.जी. अस्पताल की टीम डॉ. सरोज मीणा, चंद्रकांता मीणा, देबांजन दत्ता, अमरीन राठौर, जाग्रति, दीपिका, अवंतिका ने सभी रक्तदाताओं के पंजीकरण कर रक्त एकत्र किया। रक्तदान शाम 5 बजे तक चला जिसमे बड़ी संख्या में लोगो ने रक्तदान किया। युवाओं में खासा उत्साह रहा। बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। सिगमा स्कूल की छात्रा पूर्वी प्रजापति का नेशनल हैपकिड़ो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में यह रहे मौज

केमिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा और कार्यशाला संपन्न

चित्र
राज की बातें / जयंत पोरवाल : झालावाड़। ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा और कार्यशाला रविवार को झालावाड के खण्डिया तालाब के सामने वेंडिज रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई जिसमें झालावाड़ ज़िले के केमिस्ट्स ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक औषधि नियंत्रक उमेश मुखीजा ने सभी केमिस्ट्स से उचित तरीके से बेच नम्बर देखकर दवा देने और ड्रग एक्ट की पालना करते हुई क्रय विक्रय करने को कहा। मुखिजा ने केमिस्ट्स से किसी भी समस्या के लिए उनसे बेझिझक संपर्क कर निर्देश लेने की सलाह भी दी । औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ संदीप केले ,आशाराम मीणा, सुरेंद्र पारेता, योगेश गुजर, दिनेश कुमावत, रोहताश नागर , नरेंद्र राठौर ने अपने संबोधन में सभी केमिस्ट्स से दवा की क्रय विक्रय करते समय उचित बेच नंबर और एक्सपायरी देखकर करने की सलाह दी और अपने अपने ड्रग लाइसेंस और फार्मासिस्ट रिनिवल चेक करने को कहा। इस अवसर पर केमिस्ट्स की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और ड्रग लाइसेंस रिनिवल, फार्मासिस्ट रिनिवल ,ड्रग इंस्पेक्शन बुक और शिड्यूल एच 1 के रजिस्टर भी केमिस्ट को उपलब्ध करवाये गए। कार्यक्रम में पधारे सभी ड्रग विभाग