जीविका जन कल्याण सेवा समिति ने किया गर्म कपड़ो का वितरण
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। सर्द हवाएं अपनी चरम पर है। सर्दी के कारण ठिठुरन बढ़ती जा रही है। झालरापाटन के आसपास फुटपाथ पर बनी बस्तियों में रह रहे निराश्रित लोग व छोटे बच्चे सर्दी में अपने आप को बचाने की जद्दोजहद में लगे है। सूचना मिलते ही जीविका जन कल्याण सेवा समिति की ओर से फुटपाथ पर बनी बस्तियों में गर्म कपड़े वितरण किए गए। इस मौके पर झालरापाटन पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष चांदवाड़, उपाध्यक्ष दीपक राठौर, पार्षद पंकज वैष्णव, अंशु गुप्ता, अजय कुशवाहा, जीविका जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष बृज मोहन शर्मा, सचिव मीना शर्मा, अनीता झाला, प्रियंका, रचना आदि मौजूद रहे। जीविका जन कल्याण सेवा समिति आगे भी सर्दी से बचने की जद्दोजहद में लगे गरीब परिवारों में गर्म कपड़ों का वितरण जारी रखेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें