विशेष ऋण वितरण शिविर में बैंकों ने नहीं दिखाई रुचि
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। स्वायत शासन विभाग जयपुर के परियोजना निर्देशानुसार नगर पालिका झालरापाटन द्वारा इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण हेतु दिनांक 23 फरवरी 2022 से 4 मार्च 2022 तक बैंकों से समन्वय कर बैंक कर्मी मौके पर उपस्थित होकर लाभार्थियों को शिविर में ऋण वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया था। पालिका द्वारा बैंकों को अवगत कराने के बाद भी कोई बैंक प्रतिनिधि शिविर में भाग लेने के लिए उपस्थित नहीं हुए। बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा योजना के सीओ धन्ना लाल बेरवा ने बताया कि योजना में पालिका द्वारा प्राप्त 1163 के लक्ष्य के विरुद्ध 700 आवेदन प्राप्त किए गए जो कि लक्ष्य का 60% है। 632 फार्म विभिन्न बैंकों में पेंडिंग है। बैंकों द्वारा रुचि नहीं दिखाने से आम नागरिक इधर-उधर भटक रहे हैं। बैंकों द्वारा लाभार्थियों से अट्ठारह चेक मांगे जा रहे हैं जबकि राज्य सरकार द्वारा बिना गारंटी के ऋण मुक्त 50000 का ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य था। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का लक्ष्य कोरोना काल में प्रभावीत छोटे व्यवसायी, थैले, फेरी वाले तथा श्रमिक कार्ड धारक श्रमिकों को ऋण मुक्त लोन दिला कर व्यवसाय शुरू कराना था। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना में बैंकों के उदासीन रवैया के कारण लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जो कि एक गंभीर विषय है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें