डी एल बी के आदेश पर लगाया इन्दिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना का केम्प सूचना के बावजूद नही पहुँचे बैंक कर्मचारी
राज की बातें / विजय शर्मा :
झालरापाटन:- शहर नगरपालिका परिसर में आज डीएलबी के आदेशानुसार प्रातः 10 बजे से केम्प लगाया गया ताकि सरकार की योजना का आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। केम्प प्रभारी धन्नालाल बैरवा ने बताया कि शुभारंभ के दौरान बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के करीब 70 फार्म मेसे 20 स्वीकृति के लिए बैंक के प्रतिनिधि ने प्राप्त किये साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा 95 आवेदन मेसे स्वीकृति हेतु 20 फॉर्म, सेंट्रल बैंक प्राप्त आवेदन 62 स्वीकृति हेतु 20 फॉर्म और केनेरा बैंक के आवेदन 40 स्वीकृति हेतु 10 फॉर्म का चयन किया गया। साथ ही केम्प प्रभारी ने बताया कि इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पंजाब नेशनल बैंक के करीब 100 आवदेन प्राप्त हुए और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के करीब 60 आदेवन आये लेकिन दोनो बैंकों के प्रतिनिधियों ने सूचना के बावजूद अपनी उपस्थिति दर्ज नही करवाई जिसके कारण दोनो बैंकों के उपभोक्ताओं के फॉर्म का स्वीकृति हेतु चयन आज नही हो पाया।इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़ और भाजपा पार्षद पंकज वैष्णव,अजय कुशवाह ने अनुपस्थित रहे बैंक कर्मचारियों की शिकायत एलडीएम कार्यालय कर बैंक दोनो बैंकों को केम्प में उपस्थिति दर्ज करने के लिए पाबंद करने की मांग की ताकि आमजन को सरकार की योजना का लाभ अधिक से अधिक मिल सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें