इंस्टा झालावाड़ फाउंडेशन ने जरूरतमन्दों को वितरित किए कम्बल
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। एकाएक बढ़ती ठंड को देखते हुए इंस्टा झालावाड़ फाउंडेशन द्वारा मुंडेरी पुलिया के निकट,भवानी मंडी रोड़,मिनी सचिवालय के पास, बस स्टॉप सहित अन्य स्थानों पर रात्रि भ्रमण कर विभिन्न जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इंस्टा झालावाड़ के फाउंडर आराध्य शास्त्री ने बताया कि हमने कच्ची बस्तियों, बस स्टैंड व सड़क के किनारे ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच संस्था से जुड़े अर्जन सिंह रामगढ़िया, अरशद खान, अक्षत व्यास व अपने अन्य सहयोगियों के साथ कंबल वितरण किया। उन्होंने कहा कि कंपकंपा देने वाली ठंड की रात में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने के लिए इंस्टा झालावाड़ फाउंडेशन ने बाहर निकलकर गरीबों का दर्द समझते हुए सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी अर्जन सिंह ने कहा कि गरीबों व असहायों की मदद करना हमारी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने यह निश्चय किया कि जितना हो सके हम असहायों को ठंड से ठिठुरने से बचाएंगे । तबसे हम सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहे है। अभिषेक शर्मा ने बताया कि इंस्टा झालावाड़ फाउंडेशन द्वारा हेल्पलाइन भी जारी की हुई है प्रचार के लिए एक पोस्टर भी प्रसारित किया जा रहा है इसके माध्यम से आमजन को संदेश दिया जा रहा है की यदि आपको ठंड से ठिठुरता कोई असहाय या जरूरतमंद दिखे तो टीम को बताएं।
झालरापाटन। एकाएक बढ़ती ठंड को देखते हुए इंस्टा झालावाड़ फाउंडेशन द्वारा मुंडेरी पुलिया के निकट,भवानी मंडी रोड़,मिनी सचिवालय के पास, बस स्टॉप सहित अन्य स्थानों पर रात्रि भ्रमण कर विभिन्न जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इंस्टा झालावाड़ के फाउंडर आराध्य शास्त्री ने बताया कि हमने कच्ची बस्तियों, बस स्टैंड व सड़क के किनारे ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच संस्था से जुड़े अर्जन सिंह रामगढ़िया, अरशद खान, अक्षत व्यास व अपने अन्य सहयोगियों के साथ कंबल वितरण किया। उन्होंने कहा कि कंपकंपा देने वाली ठंड की रात में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने के लिए इंस्टा झालावाड़ फाउंडेशन ने बाहर निकलकर गरीबों का दर्द समझते हुए सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी अर्जन सिंह ने कहा कि गरीबों व असहायों की मदद करना हमारी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने यह निश्चय किया कि जितना हो सके हम असहायों को ठंड से ठिठुरने से बचाएंगे । तबसे हम सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहे है। अभिषेक शर्मा ने बताया कि इंस्टा झालावाड़ फाउंडेशन द्वारा हेल्पलाइन भी जारी की हुई है प्रचार के लिए एक पोस्टर भी प्रसारित किया जा रहा है इसके माध्यम से आमजन को संदेश दिया जा रहा है की यदि आपको ठंड से ठिठुरता कोई असहाय या जरूरतमंद दिखे तो टीम को बताएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें