चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिक 24 नवम्बर तक डाक मतपत्र के माध्यम से कर सकंेगे मतदान
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर झालावाड़ में डाक मतपत्र हेतु प्रारूप 12 में आवेदन करने वाले चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिक डाक मतपत्र के माध्यम से 24 नवम्बर तक राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मतदान कर सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार मालव ने बताया कि सेक्टर अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, बीएलओ, पुलिस कार्मिक, होमगार्ड, विभिन्न प्रकोष्ठों में चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त कार्मिक, रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में चुनाव ड्यूटी पर लगे कार्मिक एवं चुनाव ड्यूटी में लगे अन्य कार्मिक जिन्होंने डाक मतपत्र के लिए आवेदन किया है वे सभी सुविधा केन्द्र पर मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में चुनावी प्रक्रिया में लगे झालावाड़ जिले के 5849 कार्मिक, अन्य जिलों के 2825 तथा आवश्यक सेवाओं में लगे 151 कार्मिक डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करेंगे।