संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिक 24 नवम्बर तक डाक मतपत्र के माध्यम से कर सकंेगे मतदान

राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर झालावाड़ में डाक मतपत्र हेतु प्रारूप 12 में आवेदन करने वाले चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिक डाक मतपत्र के माध्यम से 24 नवम्बर तक राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मतदान कर सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार मालव ने बताया कि सेक्टर अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, बीएलओ, पुलिस कार्मिक, होमगार्ड, विभिन्न प्रकोष्ठों में चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त कार्मिक, रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में चुनाव ड्यूटी पर लगे कार्मिक एवं चुनाव ड्यूटी में लगे अन्य कार्मिक जिन्होंने डाक मतपत्र के लिए आवेदन किया है वे सभी सुविधा केन्द्र पर मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में चुनावी प्रक्रिया में लगे झालावाड़ जिले के 5849 कार्मिक, अन्य जिलों के 2825 तथा आवश्यक सेवाओं में लगे 151 कार्मिक डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करेंगे।

सतरंगी सप्ताह के तहत समावेशी वॉकथॉन का हुआ आयोजन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर स्वीप अभियान के तहत् आयोजित किए जा रहे सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को सर्विस वोटर्स एवं सरकारी कर्मचारियों को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से ‘‘कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित में’’ नारा व कलर थीम नीला पर आधारित समावेशी वॉकथॉन का आयोजन किया गया। समावेशी वॉकथॉन को स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने मिनी सचिवालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो कि नया तालाब, ईदगाह, तबेला रोड़, बड़ा बाजार, मोटर गैराज से बस स्टेण्ड होते हुए वापस मिनी सचिवालय आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई। वॉकथॉन में जिले के विभिन्न राजकीय कार्मिक, राजकीय एवं निजी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, महिला जागृति समूह की सदस्य आदि ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हुकुमचन्द मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एम. सैय्यद, जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सत्येन्द्र पाल शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हं

फ्रीज में छिपाकर अवैध रूप से शराब बिक्री करते एक गिरफ्तार

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: बरामद शराब का मूल्य करीब 15000 रूपये  झालरापाटन। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 10 नवम्बर की रात्रि को थाना झालरापाटन पुलिस ने अवैध कार्यों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मुकुन्दरा होटल के पीछे ग्राम माधोपुर से फ्रीज में छिपाकर अवैध रूप देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री करते हुए अभियुक्त नरेश गुर्जर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा मे देशी व अंग्रेजी शराब शराब छिपाने में प्रयुक्त फ्रीज व शराब बेचान से अर्जित राशि 3300 रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद शराब की कीमत करीब 15000 रुपये हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला झालावाड मे संगठित अपराधों अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करी आदि मे लिप्त लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने बाबत जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित कर विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत चिरन्जीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ के सुपरविजन, मुकुल शर्मा वृतधिकारी वृत झालावाड के निर्देशन मे राजेन्द्र सिंह उ.नि. इन्चार्ज थाना झालरापाटन के नेतृत्व मे

रायपुर मे पूर्व प्रधान कैलाश दास बैरागी ने वसुंधरा राजे को पहनाया विजयी मुकुट

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। विधानसभा चुनाव के दौर में वसुंधरा राजे के चुनावी दौरे के चलते झालरापाटन विधानसभा के रायपुर क्षेत्र में पहुंचने पर भाजपा के पूर्व प्रधान कैलाश दास बैरागी ने हजारों भाजपा कार्यकर्त्ता की अगुवाई में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को चांदी का विजयी मुकुट पहनाकर स्वागत कर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजे को तलवार भेट कर कार्यकर्ताओ ने 25 नवम्बर को होने वाले मतदान में भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने और फिर से राजस्थान में मुख्यमंत्री बनाने की बात कही। इस मौके पर वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओ का आभार जताते हुए कहा कि सरकार आने पर रायपुर के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगी।