फ्रीज में छिपाकर अवैध रूप से शराब बिक्री करते एक गिरफ्तार
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
बरामद शराब का मूल्य करीब 15000 रूपये
झालरापाटन। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 10 नवम्बर की रात्रि को थाना झालरापाटन पुलिस ने अवैध कार्यों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मुकुन्दरा होटल के पीछे ग्राम माधोपुर से फ्रीज में छिपाकर अवैध रूप देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री करते हुए अभियुक्त नरेश गुर्जर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा मे देशी व अंग्रेजी शराब शराब छिपाने में प्रयुक्त फ्रीज व शराब बेचान से अर्जित राशि 3300 रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद शराब की कीमत करीब 15000 रुपये हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला झालावाड मे संगठित अपराधों अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करी आदि मे लिप्त लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने बाबत जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित कर विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत चिरन्जीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ के सुपरविजन, मुकुल शर्मा वृतधिकारी वृत झालावाड के निर्देशन मे राजेन्द्र सिंह उ.नि. इन्चार्ज थाना झालरापाटन के नेतृत्व में थाना झालरापाटन पर गठित विशेष टीम द्वारा शुक्रवार की रात्रि में कार्यवाही करते हुए मुकुन्दरा होटल के पीछे माधोपुर से फ्रीज में छिपाकर अवैध रूप देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री करते हुए अभियुक्त नरेश गुर्जर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा मे विभिन्न ब्रांड की देशी व अंग्रेजी शराब शराब छिपाने मे प्रयुक्त फीज व शराब बेचान से अर्जित राशि 3300 रूपये बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। 20 किंगफिशर बियर की बोतल, मैक्डोल अंग्रेजी शराब के 08 क्वाटर, रॉयल चैलेन्ज के 05 क्वाटर मैक्डोल रम के 05 क्वाटर, बी 7 के 06 क्वाटर, एपीसोड के 04 क्वाटर, ऑल सीजन के 03 क्वाटर, कैम्पा विस्की के 05 क्वाटर, व्हाईट लेक वोदका के 08 क्वाटर, नीम्बू देशी मदिरा के 20 क्वाटर व सादा देशी मदिरा के 56 क्वाटर । पुलिस टीम में राजेन्द्र सिंह उ.नि. इन्चार्ज थानाधिकारी, स०उ०नि० दुर्गालाल, हैड कानि. सीताराम, कानि. रामप्रसाद व प्रवीण की भूमिका रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें