बैंक कर्मचारी के द्वारा फॉर्म फेंकने से नाराज हुए ग्राहक

राज की बातें

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बकानी के कर्मचारी के द्वारा फॉर्म फेंकने से नाराज ग्राहक
 
बकानी। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा बकानी में कार्यरत एक कर्मचारी विकास द्वारा ग्राहक का फॉर्म फेंकने से ग्राहकों में काफी नाराज देखी जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रामपुरिया निवासी लालचंद तंवर का 1 माह  पहले निधन हो गया था जिसकी पत्नी कंचन बाई तंवर उत्तराधिकारी का सत्यापन करने हेतु दस्तावेज बैंक में जमा करने के लिए आई हुई थी।लेकिन दस्तावेजों में कुछ कमी होने के कारण बैंक कर्मी विकास द्वारा  नाराजगी जताते हुए गुस्सा खाकर सभी दस्तावेजों को टेबल के सामने से फेंक दिया जिससे आसपास खड़े ग्राहकों में काफी नाराजगी देखी गई और वहीं कुछ देर बाद सूचना मिलने पर बकनी थाने से एएसआई बृजराज सिंह भी पुलिस जाप्ते के साथ बैंक में पहुंचे और मामले को शांत कराया गया लेकिन लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई और उन्होंने बकानी थाने में पहुंचकर बैंक कर्मचारी के खिलाफ लिखित में रिपोर्ट दी। लोगों का यह कहना है कि सेंट्रल बैंक कर्मी द्वारा इस तरह से ग्राहकों पर नाराज होना व उनके दस्तावेजों को फेंक देना कहां का शिष्टाचार है। पूरे मामले पर जब मीडिया द्वारा बैंक कर्मचारी विकास से फॉर्म फेंकने के बारे में पूछना चाहा तो उन्होंने मीडिया से इस बारे में कुछ भी बताने से मना कर दिया, बैंक कर्मचारी विकास मीडिया के सवालों से बचते नजर आएं। 

सीसीटीवी कैमरों की हो जांच

ग्रामीणों का कहना है की फॉर्म फेंका गया है। अगर हम झूठ बोल रहे तो सीसीटीवी कैमरे चैक करवा लिए जाएं सच सामने आ जाएंगा।

"बैंक कर्मचारी द्वारा फॉर्म फेंका नहीं गया सिर्फ हटाया था, आरोप गलत है।" - महेश मीणा, अतिरिक्त बैंक मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा बकानी जिला, झालावाड़(राज.)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप