राशन डीलर के घर दावत उड़ाने के मामले में जिला रसद अधिकारी सवालों के घेरे में

राज की बातें

राशन डीलर के घर दावत उड़ाने के मामले में जिला रसद अधिकारी सवालों के घेरे में

बकानी। गत दिनों जिला रसद अधिकारी देवराज रवि बकानी क्षेत्र की राशन की दुकानों पर निरीक्षण करने आएं थे। उस दौरान उन्होंने राशन डीलर के घर खाना खाया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, होना भी था क्योंकि वह नियम विरुद्ध जो था। गौरतलब है कि रसद अधिकारी राशन की दुकान को चेक करने आए थे और राशन डीलर के घर ही खाना खाया और जब नियम का हवाले देते हुए बात की तो  इसका जवाब देने की जगह भागते नजर आएं थे। यह खबर मीडिया पर काफी चली व प्रकाशित भी हुई थी।जिससे कही ना कही रसद विभाग की छवि पर भी असर पढ़ा। वही जिला रसद अधिकारी देवराज रवि द्वारा निरीक्षण के दौरान मीडिया को बताया था कि उन्होंने ग्राम पंचायत झिझनियां में राशन डीलर के यहां निरीक्षण किया जहां एक राशन डीलर के यहां स्टॉक मेंटेन नहीं पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी। यह निरीक्षण 13 मई को किया गया था, इसके बारे में जिला रसद अधिकारी को 19 मई यानी 6 दिन बाद मीडियाकर्मी द्वारा फोन कर जानकारी ली गई कि झिझनिया ग्राम पंचायत के जिस राशन डीलर के यहां स्टॉक मेंटेन नहीं मिला उसके खिलाफ आपने क्या कार्रवाई की, जिला रसद अधिकारी देवराज रवि ने जवाब दिया कि मैं देखकर बताता हूं। उसके बाद उन्होंने इस बारे में मीडियाकर्मी को कुछ नहीं बताया, मीडियाकर्मी ने जिला रसद अधिकारी को फिर दुबारा कॉल किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इससे 
सवालियां निशान खड़े होते हे की जब उन्होंने खुद मीडिया के सामने कार्रवाई की बात कही थी फिर भी जवाब देने से बच रहे है। जिला रसद अधिकारी का पद अपने आप में जिम्मेदारी का पद है, वो ही अगर कार्रवाई की जगह लिपापोती करेंगे तो जिले का क्या हाल होगा। जहां राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा आमजन को राहत देने के लिए अहम कदम उठा रहे लेकिन जिले में इस तरह के गैर जिम्मेदार अधिकारी जो गुल खिला रहे वो बड़ा गंभीर मामला है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

रटलाई व मरायता के स्कूलों में बालिकाओं को बेरहमी से मारने के मामले पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान