लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी
राज की बातें
विकास अधिकारी को की शिकायत, पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत खारपाकलां का मामला
झालावाड़। जिले की पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत खारपाकलां में बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पूर्व सरपंच श्यामू बाई पाटीदार के कार्यकाल के दौरान जो राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण हुआ था। उसका बकायदा लोकार्पण हुआ, लोकार्पण पट्टिका पर उस वक्त की सरपंच श्यामू बाई पाटीदार व अन्य जनप्रतिनिधियों आदि के नाम थे। उस लोकार्पण पट्टिका पर ऑयल पेंट पुतवा दिया गया है। लोकार्पण पट्टिका के साथ इस तरह की हरकत करने का आरोप लगा है अभी वर्तमान सरपंच के पुत्र पर। उनके द्वारा लोकार्पण पट्टिका के साथ इस तरह की हरकत की गई है। इस पूरे मामले में पूर्व सरपंच जिनके समय राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण हुआ ने लिखित में सुनेल विकास अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत की है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत खारपाकलां में राजीव गांधी सेवा केंद्र पूर्व सरपंच श्यामू बाई पाटीदार के कार्यकाल में निर्माण किया गया था। उस पर राज्य सरकार द्वारा उद्घाटन (लोकार्पण)पट्टिका लगाई गई थी जिस पर वर्तमान सरपंच के पुत्र द्वारा पट्टिका को ऑयल पेंट करने के नाम पर मिटा दिया है। जल्द इस मामले पर कार्रवाई कर नई प्लेट लगवाई जाएं। जब इस बारे में वर्तमान सरपंच पुत्र से उन पर लगे आरोपों के बारे में पक्ष जानना चाहा तो बताया कि हमारे द्वारा नई पट्टिका लगा दी गई है।उनको यही पता नहीं है। फिर दुबारा इस बारे में पूर्व सरपंच श्यामू बाई पाटीदार के पुत्र को मीडिया द्वारा कहां गया कि नई पट्टिका लगा तो दी गई अभी वर्तमान सरपंच के पुत्र कह रहे जिस पर श्याम बाई पाटीदार के पुत्र ने कहां की आज ही हम लोग राजीव गांधी सेवा केंद्र खारपाकलां जाकर आए कोई नई पट्टिका नहीं लगाई गई है।
वहीं जब पट्टिका पर ऑयल पेंट पुताई के बारे में वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी गोविंद मेहर से उनका पक्ष पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह जो भी घटना हुई मेरे समय नहीं हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें