कोर्ट ने राजाराम मीणा को तबादले पर दिया स्टे, मीणा बोले राजनैतिक द्वेषता से करवाया था मेरा तबादला

राज की बातें

बकानी। राज्य सरकार के पंचायतीराज विभाग द्वारा कही जगह ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले किए जिसमें पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत पाटलिया कुलमी में लगे ग्राम विकास अधिकारी राजाराम मीणा का भी तबादला कर दिया गया था। मीणा ने तबादले के आदेश को कोर्ट में जाकर चुनौती दी और कोर्ट के आदेश पर मीणा को स्टे मिल गया। जानकारी के अनुसार जब किसी अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया जाता है तब अगर वो कोर्ट से स्टे ले आते तो जहां उनकी ड्यूटी होती वही वो सेवा देते है। ऐसे में अब ग्राम विकास अधिकारी राजाराम मीणा को कोर्ट से स्टे मिल जाने पर अब वो फिर से पाटलिया कुलमी में ही ग्राम विकास अधिकारी रहेंगे।

राजनैतिक द्वेषता से हुआ था मेरा तबादला- ग्राम विकास अधिकारी राजाराम मीणा

मीणा ने मीडिया को बताया कि मेरा जो तबादला किया गया था वो सरकार ने नहीं बल्कि राजनैतिक द्वेषता के साथ करवाया गया था।पंचायतीराज विभाग द्वारा तबादला किया गया है। खेर यह तबादला प्रक्रिया के तहत हुआ या शिकायत पर बात जो भी हो ग्राम विकास अधिकारी को कोर्ट से स्टे ले आना यह उनके अधिकार क्षेत्र का मामला है। हां यह जरूर है की यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि पंचायतीराज विभाग को चुनौती देकर आखिर स्टे ले आएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप