जिले में बनाए 16 सहायक मतदान केन्द्र

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में 1450 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों पर सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए जाने के प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।
निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन में मूल 296 मतदान केन्द्रों के साथ 11 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र खानपुर में 272 मतदान केन्द्रों के साथ 2 सहायक मतदान केन्द्र तथा विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना में मूल 283 मतदान केन्द्रों के साथ 3 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं विधानसभा क्षेत्र डग में 280 मूल मतदान केन्द्र हैं। इस प्रकार जिले की चारों विधानसभाओं में अब कुल 1147 मतदान केन्द्र हो गए हैं जिनमें से 1131 मूल मतदान केन्द्र एवं 16 सहायक मतदान केन्द्र हैं।
यह होंगे सहायक मतदान केन्द्र
विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन में भाग संख्या 12, 15, 21, 22, 23, 24, 38, 44, 65, 72 एवं 74, विधानसभा क्षेत्र खानपुर में भाग संख्या 184 व 185 तथा विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना में भाग संख्या 20, 28 एवं 56 को सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप