संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राठौर समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने किया कार्यकारिणी का गठन

राठौर पंचायत की कार्यकारिणी गठित झालरापाटन। राठौर समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दुलीचंद रुवारियाँ ने कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें रतनलाल दयोरा, गोपाल लाल रूवारियाँ को उपाध्यक्ष, बनवारी लाल बलसोरा कोषाध्यक्ष, विजय नरोला सचिव, नंदलाल नाराणीया संरक्षक, राहुल पडियार महासचिव, चंद्रप्रकाश मंगरोला संगठन मंत्री, मोहनलाल कसोंदिया, नारायण मंगरोला, लोकेश कुमार कसोंदिया सलाहकार, मुकेश रुवारियाँ अखाड़ा प्रभारी, ललित कुमार पंचोली मीडिया प्रभारी बनाये गए। वही माणक चंद नौ भुजा, कल्याण जुनीवार, रत्तीराम पंचलोडिया, मुकेश रगड़ा, राजू शाहड़िया, अजय नरोला, सत्यनारायण चौधरी, दीपक बलेंडिया, भागीरथ, राजेंद्र कुमार बंटी लाइट वाले, अनिल कुमार पंचोली, प्रदीप श्रेणावत को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया।

विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। संत तुलसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झालरापाटन के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर आईबी मौर्य ने विद्यार्थियों को कृषि के क्षेत्र में भविष्य निर्माण के अवसर एवं उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति की जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को उद्यानिकी के क्षेत्र में विकसित आधुनिक तकनीकी जैसे संरक्षित खेती, हाइड्रोपोनिक एवं ऊतक संवर्धन नर्सरी आदि के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। साथ में डॉ. प्रेरक भटनागर ने फलोद्यान एवं नर्सरी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। भ्रमण पर आए विद्यार्थियों के साथ विद्यालय प्रधानाचार्य रेखा राठौर, निदेशक राहुल राठौर, सत्यनारायण राठौर, विपिन राठौर, रामनिवास वैष्णव, पंकज चौहान आदि मौजूद रहे।