विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। संत तुलसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झालरापाटन के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर आईबी मौर्य ने विद्यार्थियों को कृषि के क्षेत्र में भविष्य निर्माण के अवसर एवं उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति की जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को उद्यानिकी के क्षेत्र में विकसित आधुनिक तकनीकी जैसे संरक्षित खेती, हाइड्रोपोनिक एवं ऊतक संवर्धन नर्सरी आदि के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। साथ में डॉ. प्रेरक भटनागर ने फलोद्यान एवं नर्सरी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। भ्रमण पर आए विद्यार्थियों के साथ विद्यालय प्रधानाचार्य रेखा राठौर, निदेशक राहुल राठौर, सत्यनारायण राठौर, विपिन राठौर, रामनिवास वैष्णव, पंकज चौहान आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें