शिक्षा विभाग में टेंडर प्रक्रियासवालों के घेरे में, शिक्षक संगठन ने जताई आपत्ति
राज की बातें
बकानी। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रांतीय महामंत्री चंदन चतुर्वेदी,जिलाध्यक्ष हरिसिंह गुर्जर द्वारा जिला कलक्टर को ज्ञापन मेल कर शिक्षा विभाग के शिक्षक प्रशिक्षणों की व्यवस्थाओं की टेंडर प्रक्रिया में हुई अनियमितता की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।ज्ञापन में बताया की वर्तमान समय में पूरे जिलेभर में शिक्षा विभाग द्वारा एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा है।निकट भविष्य में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा का प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन भी प्रस्तावित है।इन प्रशिक्षणों की व्यवस्थाओं व भोजन प्रबंधन आदि कार्यों हेतु नियमानुसार निविदा आमंत्रित की जाकर टेंडर किया जाना था।किंतु बकानी ब्लॉक सहित पूरे जिले में इन नियमों का पालन नहीं किया गया व निविदा प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं बरती गई है।गैर कानूनी तरीके से फायदा प्राप्त करने के लिए अपने रिश्तेदारों के नाम निविदाएं खोली गई है।जबकि नियम के अनुसार रिश्तेदारों के नाम के साथ भी निविदा प्रक्रिया में भाग नही लिया जा सकता है।अन्य निविदाकर्ताओ को समय नही दिया गया है।वही जिन्होंने किसी प्रकार से निविदा जमा भी करवाई तो उन्हें खोलकर भी नही देखा गया है।इस तरह की अनियमिताओं से शिक्षा विभाग व राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें