राधा कृष्ण बनो व मटकी फोड़ प्रतियोगिता संपन्न
राज की बातें
झालावाड़/बकानी। विद्या भारती द्वारा संचालित स्वामी रामेश्वर आश्रम आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बकानी में दुनिया को प्रेम सिखाने एवं धर्म की विस्तृत व्याख्या करने वाले भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के निमित्त राधा कृष्ण बनो एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ है। मीडिया प्रभारी लोकेश श्रृंगी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि श्याम मनोहर कनेरिया सेवानिवृत अध्यापक, अध्यक्षता जगदीशचंद गौतम पेंशनर अध्यापक, विशिष्ठ अतिथि स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य विष्णु प्रसाद कारपेंटर रहे। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य भारत कुमार शर्मा ने आगंतुक सभी अतिथियों, प्रबंध समिति सदस्यों व गणमान्य नागरिको का विद्यालय की और से सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य भारत कुमार शर्मा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में श्री कृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का उदाहरण देकर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों एवं मातृशक्ति से आग्रह किया कि हम सभी को श्री कृष्ण के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर हमे उन्हीं के बताये मार्ग पर चलना चाहिए। मुख्य अतिथि श्याम मनोहर कनेरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि उक्त कार्यक्रम के माध्यम से हम सब को इनके जीवन से अनेक सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष जगदीशचंद गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये भैया बहिन अपने परिवार की ही नहीं अपितु अपने राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है। ये भैया बहिन अपने परिवार के बुजुर्ग व्यक्तियों से ज्ञान प्राप्त करके एवम् आशीर्वाद रूपी मार्गदर्शन लेकर वर्तमान परिपेक्ष्य में आने वाली विभिन्न चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करके अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते है। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के 52 भैया बहिनों ने राधा कृष्ण बनकर भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन किया। राधा बनो प्रतियोगिता में हिया शर्मा ने प्रथम, अरिका गुप्ता, मिष्टी मेहर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कृष्ण बनो प्रतियोगिता में आर्यन श्रंगी ने प्रथम, बहिन मिशिका राठौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सेंकड़ों भैया बहिनों ने भाग लिया। कक्षा सप्तम के बलराम प्रजापति ने मटकी फोड़ कर पारितोषिक प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में राधा कृष्ण बने सभी प्रतिभागियों को विद्यालय की और से प्रोत्साहन पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीताराम सेन, राय सिंह गुर्जर, नवीन जोशी, नारायण लाल लोधा, हेमराज माली, यशवंत आलिया, दिलीप शर्मा एवम् विद्यालय के समस्त गुरुजन उपस्थित रहे। विद्यालय के सहायक प्रधानाचार्य जगदीशचंद गुर्जर ने आगंतुक सभी मातृ शक्ति एवम् आगंतुक सभी अतिथियों का समापन होने के पश्चात् आभार ज्ञापित किया मंच संचालन गिरिराज शर्मा ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें