रटलाई व मरायता के स्कूलों में बालिकाओं को बेरहमी से मारने के मामले पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान

राज की बातें

बकानी। बुधवार को रटलाई स्थित निजी विद्यालय वेदांता पब्लिक स्कूल की शिक्षिका पर बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति के राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह धनवाडा कार्यालय मे बैठक आयोजित की इसमें मरायता और रटलाई स्कूल मे बालिकाओं के साथ हुई मारपीट की घटना पर संज्ञान लिया है। अध्यक्ष शिवराज सिंह हाडा ने बताया की संस्था प्रधान घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट समिति के समक्ष सात दिवस के अंदर समिति कार्यालय पर उपस्थित होकर प्रस्तुत करे साथ ही संबधित थाना अधिकारियों से जरिये मोबाइल पर घटना की जानकरी ली गई। मरायता और रटलाई दोनों ही घटनाओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच जारी है, रटलाई मे बालिका के परिजनों से वार्ता की गई है। बालिका का मेडिकल करा लिया गया है। वर्तमान मे बालिका स्वस्थ है। समिति सदस्य गजेंद्र सेन,पूर्णिमा सिकरवार,बबली मीणा ने कहां की इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो आपको बता दे की रटलाई मामले की खबर सबसे पहले राज की बातें न्यूज द्वारा प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई थी।



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप