पुलियाओं का मरम्मत कार्य सवालों के घेरे में, अब भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने निर्माण कार्य में लीपापोती का लगाया आरोप

राज की बातें

बकानी। पुलियाओं के मरम्मत कार्य के ठेकेदार की मनमानी सिर चढ़कर बोल रही है। जिम्मेदार अधिकारी नही कर रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण। शुक्रवार को कुशलपुरा पुलिया पर पानी की तराई नहीं करने का मामला सामने आया था, उसके बाद मामला ग्राम मोडी में भी यही मामला सामने आ रहा है। भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजू लोधा ने भी घटिया मरम्मत कार्य पर नाराजगी जताई है। लोधा ने बताया कि मोडी की पूरी पुलिया डैमेज है। पुलिया के नीचे के खंभे जमीन छोड़ चुके है। उस पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है। पुलिया की मरम्मत के लिए जहां सीमेंट कंक्रीट कर रहे है उसमें बालू रेत भी नहीं मिला रहे है, वहां भी तीन दिन से पानी की तराई नहीं की जा रही है।वही ठेकेदार ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। मरम्मत कार्य में जो सामग्री काम में ली जा रही वो नियम अनुसार ली जा रही है। मरम्मत में भी कैसी खानापूर्ति मरम्मत कार्य किसी भी निर्माण को मजबूती देने के लिए किया जाता है। जब पुराने निर्माण कार्य में अगर इस तरह की खानापूर्ति की गई तो लोगों की जान पर भी आ सकती है। पहले ही तो पुराने निर्माण कार्य पर रेत सीमेंट गिट्टी टिकना बहुत मुश्किल भरा होता है।उस पर पानी की तराई नहीं करना बड़ी लापरवाही है। जबकि अक्सर सीसी पर बारदान टाट बिछाते है। उस पर तराई की जाती ताकि सीसी अच्छे से पक सके ताकि उसमें मजबूती रहे वहीं पुलिया की मरम्मत कार्य जो कुशलपुरा में भी चल रहा उसमें ठेकेदार द्वारा बारदान टाट बिछाने की बात कही गई थी। ग्रामीणों पर टाट ले जाने का जो आरोप ठेकेदार ने लगाया उस पर नाराजगी जताई है।ग्रामीणों की माने तो टाट बिछाया नहीं अपनी कमी छिपाने के लिए ठेकेदार ग्रामीणों पर बेहूदा आरोप लगा रहा है।

"सूचना मिलते ही ठेकेदार को तराई करने के लिए पाबंद कर दिया है, पानी का टेंकर नियमित रूप से तराई के लिए लगवाया है।" - शिवलाल मीणा, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी

टिप्पणियाँ

  1. मरम्मत के नाम पर सभी जगह ठेकेदार सिर्फ लिपापोती ही करते

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप