संदेश

नवंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आकाश ने छू लिया आकाश, सीए की परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। झालरापाटन नगर के व्यवसायी व समाजसेवी दिनेश पोरवाल व अनीता पोरवाल के पुत्र आकाश पोरवाल ने प्रथम प्रयास में सीए परीक्षा उच्च अंकों से पास कर नगर का नाम रोशन किया आकाश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्व. अग्रज रौनक, अपने माता-पिता व अपने पारिवारिक राजकुमार जैन टिल्लू को दिया। नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने आकाश का सम्मान किया।