उत्साह से मनाया बाल दिवस, बच्चों ने लगाई दुकानें

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

रीछवा। शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर स्कूलों में बाल मेले का आयोजन किया गया। रीछवा स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के निदेशक ने बताया कि मां शारदे का पूजन व पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर शाला अध्यक्ष अंकिता गुप्ता, सचिव अंशु गुप्ता व प्रधानाचार्य अमरचंद कहार के साथ समस्त विद्यालय कार्मिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में शाला स्टाफ द्वारा बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन परिचय से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम के बाद स्थानीय शाला के छात्रों द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से छोटी-छोटी स्टॉल लगाई गई जिसमें फल, पानी पतासे, भेलपुरी पिंगल, कचौड़ी, पकौड़ी, पास्ता, मैगी, चॉकलेट, बिस्कुट आदि दुकानों से शाला परिसर सुसज्जित रहा। मेले में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मेले में अधिक बिक्री करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया गया। बच्चों द्वारा खेल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया गया। अंत में राष्ट्रगान करके शाला प्रधानाचार्य द्वारा बाल मेले के समापन की घोषणा की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम