अभिभाषक परिषद झालावाड़ के चुनाव हुए घोषित
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। अभिभाषक परिषद समिति झालावाड़ सत्र 2025 -26 के कार्यकारणी के लिए चुनाव की घोषणा हुई, जिसके लिए मुख्य चुनाव अधिकारी देशराज सिंह शक्तावत, सहायक चुनाव अधिकारी विजय कुमार शर्मा व मनीष देव मनोनीत किए गए। परिषद के आगामी अध्यक्ष पद पर 4 नाम, उपाध्यक्ष पद पर 2, महासचिव पद पर 5, संयुक्त सचिव पद पर 3, कार्यालय सचिव पद पर 4, क्रीड़ा सचिव पद पर 3, पुस्तकालय सचिव पद पर 2, कोषाध्यक्ष पद पर 2 नाम आए। वहीं कार्यकारणी सदस्य "आ" श्रेणी में 2 पद के लिए 5, कार्यकारिणी सदस्य "ब" श्रेणी में 2 पद पर 5, कार्यकारणी सदस्य "स" श्रेणी में 3 पद पर 4 अधिवक्ताओं के आवेदन प्राप्त हुए, जिनके लिए आगामी 12 दिसंबर को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। चुनाव अधिकारियों ने अधिसूचना जारी कर 6 तारीख तक नामांकन प्रस्तुत करने का व आगामी 8 तारीख को दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच व उसी दिन शाम 4 बजे तक नाम वापसी का समय जारी किया है। मतदान की गणना चुनाव के अगले दिन 13 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से की जाएगी।