संदेश

दिसंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अभिभाषक परिषद झालावाड़ के चुनाव हुए घोषित

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। अभिभाषक परिषद समिति झालावाड़ सत्र 2025 -26 के कार्यकारणी के लिए चुनाव की घोषणा हुई, जिसके लिए मुख्य चुनाव अधिकारी देशराज सिंह शक्तावत, सहायक चुनाव अधिकारी विजय कुमार शर्मा व मनीष देव मनोनीत किए गए। परिषद के आगामी अध्यक्ष पद पर 4 नाम, उपाध्यक्ष पद पर 2, महासचिव पद पर 5, संयुक्त सचिव पद पर 3, कार्यालय सचिव पद पर 4, क्रीड़ा सचिव पद पर 3, पुस्तकालय सचिव पद पर 2, कोषाध्यक्ष पद पर 2 नाम आए। वहीं कार्यकारणी सदस्य "आ" श्रेणी में 2 पद के लिए 5, कार्यकारिणी सदस्य "ब" श्रेणी में 2 पद पर 5, कार्यकारणी सदस्य "स" श्रेणी में 3 पद पर 4 अधिवक्ताओं के आवेदन प्राप्त हुए, जिनके लिए आगामी 12 दिसंबर को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। चुनाव अधिकारियों ने अधिसूचना जारी कर  6 तारीख तक नामांकन प्रस्तुत करने का व आगामी 8 तारीख को दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच व उसी दिन शाम 4 बजे तक नाम वापसी का समय जारी किया है। मतदान की गणना चुनाव के अगले दिन 13 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से की जाएगी।

स्कूली छात्रों ने किया जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड़। पल्लवन उच्चतर प्राथमिक  विद्यालय, झालावाड़ में 6 दिसंबर 2025 को एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों की सहायता करना था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों द्वारा जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए। यह पहल बच्चों के द्वारा 14 नवंबर 2025 को आयोजित बाल मेले से प्राप्त लाभ से संभव हो सकी। बाल मेले में बच्चों ने स्वयं विभिन्न स्टॉल लगाए थे जिनसे प्राप्त आय को समाजसेवा के कार्य में लगाने का संकल्प विद्यालय ने पहले ही किया था। उसी संकल्प के तहत कंबल खरीदे गए और आज उन्हें ज़रूरतमंदों तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। उनका आगमन बच्चों और विद्यालय स्टाफ के लिए अत्यंत प्रेरणादायी रहा। उन्होंने बच्चों के सामाजिक सरोकार और सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में मानवीय मूल्य और संवेदनशीलता बढ़ती है। जिला कलेक्टर ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और बच्चों को इसी तरह समाज के प्रति जागरूक रह...