स्कूली छात्रों ने किया जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़। पल्लवन उच्चतर प्राथमिक  विद्यालय, झालावाड़ में 6 दिसंबर 2025 को एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों की सहायता करना था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों द्वारा जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए। यह पहल बच्चों के द्वारा 14 नवंबर 2025 को आयोजित बाल मेले से प्राप्त लाभ से संभव हो सकी। बाल मेले में बच्चों ने स्वयं विभिन्न स्टॉल लगाए थे जिनसे प्राप्त आय को समाजसेवा के कार्य में लगाने का संकल्प विद्यालय ने पहले ही किया था। उसी संकल्प के तहत कंबल खरीदे गए और आज उन्हें ज़रूरतमंदों तक पहुंचाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। उनका आगमन बच्चों और विद्यालय स्टाफ के लिए अत्यंत प्रेरणादायी रहा। उन्होंने बच्चों के सामाजिक सरोकार और सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में मानवीय मूल्य और संवेदनशीलता बढ़ती है। जिला कलेक्टर ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और बच्चों को इसी तरह समाज के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। यह कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों के लिए सहायक सिद्ध हुआ बल्कि बच्चों में सहयोग, संवेदना और जिम्मेदारी की भावना को भी प्रबल करता नजर आया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम

बैंक कर्मचारी के द्वारा फॉर्म फेंकने से नाराज हुए ग्राहक