संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चार धाम यात्रा से लौटने पर स्वागत

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। 15 जुलाई 2023 जांगड़ा पोरवाल समाज के तत्वावधान में स्थानीय रणछोड़ जी के मंदिर मे क्षेत्र की अमन-चैन एवं खुशहाली के लिए चार धाम बद्रीनाथ की यात्रा सफलतम पूर्ण करके वापस आगमन पर समाज के अध्यक्ष जगदीश कुमार गुप्ता एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सविता गुप्ता का अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल ने कहा कि देव भूमि पर यात्रा करना मनुष्य के जीवन का अहम लक्ष्य है। भाजपा महिला मंडल मोर्चा अध्यक्ष बबीता सेठी ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में चार धाम यात्रा करने से सभी को मार्गदर्शन मिलता है। आध्यात्मिक से सर्व आनंद की अनुभूति होती है। समाज के अध्यक्ष जगदीश कुमार गुप्ता ने यात्रा स्मरण सुनाते हुए कहा कि वास्तव में देव भूमि पर यात्रा करने से हर सनातनी का आत्मबल मजबूत होता है। वहां का जल ,नदियां, रास्ते देखने के लायक है। अभिनंदन समारोह में राजकुमार गुप्ता, बंसीलाल  फरक्या, चंद्रकांता  फरक्या, द्वारकाघीश समिति के ओमप्रकाश काबरा, आर. एस .एस के मुकेश मंत्री, बालाराम पाटीदार ,पोरवाल युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्

ड्रग विभाग ने जब्त की 50 हजार की दवाइयां

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालावाड। ज़िले के रीछवा में ड्रग विभाग की बड़ी कार्यवाही। अवैध दवा दुकान से 50 हज़ार से ज्यादा की दवाइयां जब्त की। लाइसेंस रटलाई के नाम पर और दुकान रीछवा में उसी नाम लाईसेन्स से संचालित की जा रही है। झालावाड ज़िले के रीछवा गाँव मे आज शाम ड्रग विभाग की टीम ने गाव में चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर से बड़ी संख्या में अवैध रूप से रखी गई दवाइयां जब्त की। सहायक औषधि नियंत्रक झालावाड उमेश मुखीजा ने बताया कि औषधि नियन्त्रक जयपुर राजाराम शर्मा से प्राप्त निर्देशानुसार ज़िले झालावाड के दो औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम बनाकर जिसमे डॉ संदीप केले और सुरेंद्र पारेता को झालावाड ज़िले के रीछवा गांव में एक अवैध रूप से संचालित किए जा रहे मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण और कार्यवाही हेतु भेजा गया। दोनों औषधि नियंत्रण अधिकारियो ने औचक निरिक्षण में न्यू भारत मेडिकल स्टोर को रीछवा गाव में संचालित पाया। लेकिन वहां पर इस नाम से कोई ड्रग लाइसेंस नही था। उक्त दुकानदार से पूछताछ की गई और वहां से 50 हज़ार की दवाइयां जिनमे 31 विभिन्न केटेगरी की दवाइयां थी जब्त की गई। निरीक्षण के दौरान  चार दवाओ के नमूने भ

डॉक्टर एवं सी.ए. दिवस पर किया सम्मान

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। शनिवार को जांगड़ा पोरवाल समाज के तत्वाधान में श्री रणछोड़ राय मंदिर पर रात्रि 8:00 बजे नेशनल डाक्टर एवं सीए दिवस के तहत समाज बंधुओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समाज के अध्यक्ष जगदीश कुमार गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक धरती पर भगवान का दूसरा रूप है उनके समर्पण भाव को और कर्म को धन्यवाद देने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। चिकित्सक नर को नारायण मानकर जनता की सेवा करते हैं दिन हो या रात, सर्दी हो या गर्मी 24 घंटे मरीज की जान बचाना ही उनका प्रथम कर्तव्य है। सीए भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव होते हैं। महिला मंडल अध्यक्ष सविता गुप्ता ने कहा कि 1 जुलाई 1991 को पहला नेशनल डॉक्टर डे मनाया गया था उस दिन भारत के जाने-माने फिगिशन विधान चंद्र राय की पुण्यतिथि भी है। आज के दिन चिकित्सकों और सीए को सम्मान देने में गर्व का अनुभव होता है। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए झालावाड़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर संजय पोरवाल ने कहा कि समाज में चिकित्सक को भरपूर सम्मान मिलता है। मरीज भी आशा और विश्वास के साथ अपने चिकित्सक की तरफ देखता है चिकित्सक भी अपना कर्तव्य