ड्रग विभाग ने जब्त की 50 हजार की दवाइयां

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड। ज़िले के रीछवा में ड्रग विभाग की बड़ी कार्यवाही। अवैध दवा दुकान से 50 हज़ार से ज्यादा की दवाइयां जब्त की। लाइसेंस रटलाई के नाम पर और दुकान रीछवा में उसी नाम लाईसेन्स से संचालित की जा रही है। झालावाड ज़िले के रीछवा गाँव मे आज शाम ड्रग विभाग की टीम ने गाव में चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर से बड़ी संख्या में अवैध रूप से रखी गई दवाइयां जब्त की। सहायक औषधि नियंत्रक झालावाड उमेश मुखीजा ने बताया कि औषधि नियन्त्रक जयपुर राजाराम शर्मा से प्राप्त निर्देशानुसार ज़िले झालावाड के दो औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम बनाकर जिसमे डॉ संदीप केले और सुरेंद्र पारेता को झालावाड ज़िले के रीछवा गांव में एक अवैध रूप से संचालित किए जा रहे मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण और कार्यवाही हेतु भेजा गया। दोनों औषधि नियंत्रण अधिकारियो ने औचक निरिक्षण में न्यू भारत मेडिकल स्टोर को रीछवा गाव में संचालित पाया। लेकिन वहां पर इस नाम से कोई ड्रग लाइसेंस नही था। उक्त दुकानदार से पूछताछ की गई और वहां से 50 हज़ार की दवाइयां जिनमे 31 विभिन्न केटेगरी की दवाइयां थी जब्त की गई। निरीक्षण के दौरान  चार दवाओ के नमूने भी लिए गए। जिन्हें टेस्ट एनालिसिस के लिए भेजा जाएगा। वक्त निरीक्षण यह भी पाया गया कि उक्त दुकान पर उपयुक्त दवा बेचने का लाइसेन्स नही था। जबकि इसी नाम से एक दुकान का लाइसेंस रटलाई गाव के नाम बताया गया जो वक्त निरीक्षण बन्द पाई गई। दोनों अधिकारियों ने साढ़े छह घण्टे की कार्यवाही कर अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को आगामी कार्यवाही हेतु भेज दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप