संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन को मिल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : केन्द्र सरकार की योजनाओं से आमजन को मिल रहा सम्बल झालावाड़। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत गुरूवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार वैन एवं शिविरों के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि गुरूवार को पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत मण्डावर व गोरधनपुरा में, पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत अमृतखेड़ी व घाटोली में, पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत मिश्रोली व सिलेहगढ़ में, पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत जोलपा व कंवलपुरामण्ड में तथा पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सागरिया व बोलियाबुर्जुग में शिविर आयोजित किए गए। उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत प्रचार वैनों के ग्राम

उत्साह से मनाया वार्षिकोत्सव, बच्चो ने दी प्रस्तुतियां

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। सेंट जोसेफ फर्स्ट स्टेप झालरापाटन में 20 दिसंबर 2023 को वार्षिक उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। अराउंड द वर्ल्ड के अंतर्गत कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुष के रंगों की छटा बिखेरी। प्रेसिडेंट टि .एल शर्मा, चेयरमैन डॉ. अजय शर्मा, डायरेक्टर के एम कालरा और प्रधानाचार्य मिस रहनुमा खान के साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद नृत्य और बच्चों को पुरस्कृत किया। छात्रों ने समूह नृत्य अलग-अलग देशों जैसे जापान, अफ्रीका, रूस और स्पेनिश के ट्रेडिशनल डांस किया एवं सहपत्य क्रमिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं शिक्षकों को मुख्य अतिथि एवं चेयरमैन ने विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्देशित किया अंत में छात्र द्वारा उत्कृष्ट श्रेणी का भारतीय नृत्य जय हो के गाने में अंत किया।

वसुंधरा राजे सीएम बनें तो गुजरात की साबरमती की तर्ज पर विकसित हो सकेगी चंद्रभागा

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: शहरवासियों की उम्मीद झालरापाटन। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर 2018 में चंद्रभागा नदी को गुजरात की साबरमती की तर्ज पर पांच करोड़ रुपए से विकसित किया जाना था। लेक़िन इसमें अभी तक 1 करोड़ रुपये का ही काम हुआ है। इसका मुख्य कारण बजट नहीं आना और काम की धीमी गति है। 2019 में कांग्रेस की सरकार बनते ही चंद्रभागा नदी के कार्य की गति धीमी होते होते बन्द हो गई। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने फिर से पूर्ण बहुमत हासिल किया है। लेक़िन केंद्र में कई दिनों से राजस्थान में सीएम के चहरे को लेकर खींचतान हो रही है। इस बार भी वसुंधरा राजे सिंधिया को राज मिलता है तो झालावाड़ फिर से विकास की इबारत लिख सकेगा। वसुंधरा की पहल पर चंद्रभागा नदी में अधूरे काम पूरे हो सकेंगे।  चंद्रभागा पर यह काम है अधूरे चंद्रभागा नदी स्थल पर अभी 60 फीसदी काम अधूरा है। जिसमें हैंगिंग ब्रिज, एनीकट, छतरियां, बारहद्वारी, घाटों के निर्माण, पार्किंग, पाथ-वे, जनसुविधा आदि बनने थे लेक़िन यहां 6 छतरियां व दोनों और घाटों का ही निर्माण हो पाया है।     इसलिए हे चंद्रभागा नदी का महत्व चंद्रभागा नदी