विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन को मिल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
केन्द्र सरकार की योजनाओं से आमजन को मिल रहा सम्बल
झालावाड़। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत गुरूवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार वैन एवं शिविरों के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई।
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि गुरूवार को पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत मण्डावर व गोरधनपुरा में, पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत अमृतखेड़ी व घाटोली में, पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत मिश्रोली व सिलेहगढ़ में, पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत जोलपा व कंवलपुरामण्ड में तथा पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सागरिया व बोलियाबुर्जुग में शिविर आयोजित किए गए।
उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत प्रचार वैनों के ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर ढोल-बाजों के साथ यात्रा का स्वागत किया गया। वहीं वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री का संदेश प्रसारित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं पर आधारित वीडियो के माध्यम से आमजन को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आमजन को योजनाओं से जुड़े लाभों की जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं योजनाओं से संबंधी प्रचार सामग्री, ब्रोशर, पैम्पलेट, कैलेण्डर आदि का वितरण किया गया। इस दौरान आमजन की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच टीबी स्क्रीनिंग, एनिमिया उन्मूलन, कैंसर, बीपी, शूगर आदि की जांच की गई एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा लोगों को स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में किसानों को खेतों में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया के छिड़काव के प्रदर्शन, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित उन्नत खेती से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।
पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत मिश्रोली में आयोजित शिविर के दौरान डग विधायक कालूराम मेघवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों एवं छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का कार्य किया जा रहा है। उसी के तहत केन्द्र सरकार फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाकर उन्हें सम्बल प्रदान करने का कार्य कर रही है।
वहीं पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सांगरिया में जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी द्वारा तथा अन्य ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा गोदभराई एवं अन्नप्राशन की रस्म की गई। साथ ही आमजन को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ भी दिलाई गई।
‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं में मिले लाभों के बारे में बताया तथा केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। शिविरों में संबंधित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं समस्त संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यहां आयोजित होंगे शिविर
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि 29 दिसम्बर को पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत डूंगरगांव व बड़ोदिया में, पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत सरखण्डिया व लसुड़ियाशाह में, पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत खोखरियाखुर्द व करावन में, पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत सूमर व दोबड़ा में तथा पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सिरपोई व सामरिया में प्रचार वैन द्वारा एवं शिविर आयोजित कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें