संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया

चित्र
राज की बातें/ जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। रविवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल झालरापाटन के तत्वाधान में भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ• श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मण्डल कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाया गया। पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा ने कहा कि डॉ• मुखर्जी महान राष्ट्रभक्त,प्रखर  शिक्षाविद और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। भाजपा नेता मुकेश चेलावत जिला महामंत्री डॉ• राजेश शर्मा ने कहा कि मानवता के उपासक और सिद्धांत वादी विचारों के थे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय संविधान प्राप्त करने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, भाजपा मंडल महामंत्री  यशोवर्धन बाकलीवाल ने कहा कि सर्वप्रथम मुखर्जी ने  कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। आज मोदी सरकार ने उनकी भावनाओं को चरितार्थ कर कश्मीर में धारा 370 खत्म करके यह साबित कर दिया कि भारत में दो विधान की कोई परंपरा नहीं है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सेठी, मंडल महामंत्री दीपक शर्मा, भानु खत्री, पार्षद नितेश परमार, पूर्व पार्षद अनिल नोपड़ा, युवा

जिला कैसरी कुमार बसन्त कुश्ती-दंगल का होगा आयोजन

राज की बातें/विजय शर्मा: झालरापाटन। दिनांक 20.06.2024 को जिला कुश्ती संघ की बैठक का आयोजन वीर हनुमान व्यायाम शाला पटपड़िया जिला झालावाड़ में किया गया। जिसमें जिला कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष नेमीचंद प्रजापति के सानिध्य में सम्पन्न हुई।  बैठक में दादा अर्जुनदास पूर्व राजस्थान कैसरी की पुण्य स्मृति में जिला कैसरी कुमार बसन्त कुश्ती-दंगल का आयोजन दिनांक 01.07.2024 सोमवार को सुबह 10 बजे स्थान वीर हनुमान व्यायाम शाला पटपड़िया जिला झालावाड़ में किये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। जिला कैसरी कुमार बसन्त कुश्ती-दंगल का आयोजन हेतु रामधन स्वामी को आयोजन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रामधन स्वामी ने बताया कि दिनांक 01.07.2024 सोमवार को सुबह 10 बजे स्थान वीर हनुमान व्यायाम शाला पटपड़िया जिला झालावाड़ में वजन लिया जाना प्रारम्भ कर दिया जावेगा।

श्रीमन नारायण वृद्धाश्रम समिति ने किया पूर्व राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. डी.के. जैन का स्वागत

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। श्रीमन नारायण वृद्धा आश्रम समिति के तत्वाधान में पूर्व राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ• डी•के• जैन का उनके निवास पहुंचकर समिति द्वारा सम्मान कर प्रशस्ति पत्र भेट किया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड ने कहा कि डॉक्टर जैन ने झालरा पाटन के लोगों की निस्वार्थ सेवा कर नए आयाम स्थापित किए हैं। चिकित्सा का क्षेत्र हो या समाज सेवा हमेशा दीन दुखियों की पूरे मनोयोग से सेवा की है उनके सम्मान से हम सभी गोरावांवित है। व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन  बाकलीवाल ने कहा कि हमें डॉक्टर जैन के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए उम्र के इस पड़ाव में सामाजिक धार्मिक कार्यों में आज भी हमेशा अग्रणी है।श्रीमन नारायण वृद्ध आश्रम समिति अध्यक्ष मोहनलाल सोनी ने कहा कि वृद्ध आश्रम की स्थापना को 23 वर्ष हो जाने के बाद आज भी डॉक्टर साहब कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं जिससे समिति गोरांवित है। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़ ने प्रशस्ति पत्र पढ़कर सुनाया। समिति के सभी सदस्यों द्वारा पूर्व राज्य से रोग अधिकारी डॉक्टर डीके जैन का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर शाल उड़ाकर श्

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: जिला कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं पंचायत समिति झालरापाटन में हुआ उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन झालावाड़ 13 जून। आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार माह के द्वितीय गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में पंचायत समिति झालरापाटन के वीसी कक्ष में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में उपस्थित समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि किसी भी प्रकार की समस्या लेकर आने वाले परिवादी को समस्या के समाधान के संबंध में आश्वस्त करके ही भेजा जाए। उन्होंने कहा कि परिवादी की समस्या को गहनता से सुने, समझें और उसका निस्तारण करवाएं। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान केवल औपचारिकता के रूप में न होकर उसका ठोस निस्तारण हो एवं उसका निस्तारण ना होने की स्थिति में कारण सहित परिवादी को संवेदनशीलता के साथ प्रतिउत्तर दें। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने परिवादियों की समस्याओं को गहनता से सुना तथा प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए