जिला कैसरी कुमार बसन्त कुश्ती-दंगल का होगा आयोजन

राज की बातें/विजय शर्मा:

झालरापाटन। दिनांक 20.06.2024 को जिला कुश्ती संघ की बैठक का आयोजन वीर हनुमान व्यायाम शाला पटपड़िया जिला झालावाड़ में किया गया। जिसमें जिला कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष नेमीचंद प्रजापति के सानिध्य में सम्पन्न हुई। 
बैठक में दादा अर्जुनदास पूर्व राजस्थान कैसरी की पुण्य स्मृति में जिला कैसरी कुमार बसन्त कुश्ती-दंगल का आयोजन दिनांक 01.07.2024 सोमवार को सुबह 10 बजे स्थान वीर हनुमान व्यायाम शाला पटपड़िया जिला झालावाड़ में किये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
जिला कैसरी कुमार बसन्त कुश्ती-दंगल का आयोजन हेतु रामधन स्वामी को आयोजन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रामधन स्वामी ने बताया कि दिनांक 01.07.2024 सोमवार को सुबह 10 बजे स्थान वीर हनुमान व्यायाम शाला पटपड़िया जिला झालावाड़ में वजन लिया जाना प्रारम्भ कर दिया जावेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम