उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

जिला कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं

पंचायत समिति झालरापाटन में हुआ उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन


झालावाड़ 13 जून। आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार माह के द्वितीय गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में पंचायत समिति झालरापाटन के वीसी कक्ष में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई में उपस्थित समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि किसी भी प्रकार की समस्या लेकर आने वाले परिवादी को समस्या के समाधान के संबंध में आश्वस्त करके ही भेजा जाए। उन्होंने कहा कि परिवादी की समस्या को गहनता से सुने, समझें और उसका निस्तारण करवाएं।
उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान केवल औपचारिकता के रूप में न होकर उसका ठोस निस्तारण हो एवं उसका निस्तारण ना होने की स्थिति में कारण सहित परिवादी को संवेदनशीलता के साथ प्रतिउत्तर दें।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने परिवादियों की समस्याओं को गहनता से सुना तथा प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान आधार कार्ड में अपडेशन करवाने, खेत में बारिश का पानी रूकवाने, पट्टा बनवाने, विद्युत कनेक्शन करवाने, सड़क बनवाने, जमीन से कब्जा हटवाने, मस्टरोल जारी नहीं होने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि को पात्र लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचाने, इन्तकाल रूकवाने, रस्ते का प्रकरण सहित विभिन्न प्रकार के कुल 30 प्रकरण प्राप्त हुए।
जनसुनवाई के दौरान पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान भावना झाला, तहसीलदार नरेन्द्र मीणा, विकास अधिकारी महेश मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप