संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नव नियुक्त भाजपा मण्डल अध्यक्ष का भाजपा पार्षदों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। शहर भाजपा मण्डल में नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष के रूप में दीपक शर्मा को नियुक्त करने पर आज भाजपा पार्षद अजय कुशवाह, पंकज वैष्णव, पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना गुर्जर की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के अध्यक्ष राहुल सोनी ने माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर स्वागत किया और शहर भाजपा मण्डल के नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में पूर्व मण्डल महामंत्री अनिल नोपड़ा, भाजपा पार्षद नितेश परमार, रवि राठौर, ईश्वर खत्री, राजेश सुमन, मनीष प्रजापति, शुभम पोरवाल, योगेश नागर, दिलीप सोनी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सेंट जोसेफ स्कूल के तत्वावधान में एक दिवसीय स्विमिंग कंपटीशन का आयोजन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। सेंट जोसेफ स्कूल के तत्वावधान में शनिवार को एक दिवसीय स्विमिंग कंपटीशन आयोजित कराया गया जिसमे झालरापाटन स्विमिंग क्लब की बेटियों ने बाजी मारी और लड़कों में सेंट जोसेफ के बच्चे अवल रहे। सेंट जोसेफ पीटीआई देवराज गुर्जर ने बताया कंपटीशन 25 मीटर, 50 मीटर और 100 मीटर के अंदर रखा गया था, जिसमे बच्चों और बच्चियों का अलग अलग ग्रुप अनुसार कॉम्पिटिशन हुआ। 17 साल से कम उम्र के बच्चो ने भाग लिया। 25 मीटर में उम्र 14 वर्ष से कम मे प्रथम हिमाक्षी सुमन झालावाड़ व द्वितीय अवनी गौतम, झालारापाटन गणगौर घाट रही, 50 मीटर में उम्र 14 वर्ष से कम में प्रथम जीविका पाटीदार झालरापाटन गणगौर घाट व द्वितीय माही पालीवाल झालरापाटन गणगौर घाट रही, 25 मीटर में उम्र 17 साल से कम प्रथम इशिका गौतम झालरापाटन गणगौर घाट व द्वितीय लहर दुबे सेन्ट जोसफ स्कूल रही, 50 मीटर बालिका उम्र 17 वर्ष से कम प्रथम भूमि पोरवाल झालरापाटन गणगौर घाट व द्वितीय गौरी राठौर झालरापाटन गणगौर घाट रही। वही लड़को मे 25 मीटर उम्र 14 साल से कम प्रथम मोहमद आतिफ सेन्ट जोसफ व द्वितीय तनुष प्रजापति सेन्ट जोसफ रहे, 50 मीटर उ...

टेंडर निरस्तीकरण के लिए कांग्रेस पार्षदों ने दिया ज्ञापन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद ख़ालिद के नेतृत्व में नगरपालिका में पार्षदों ने शहर में आवारा नंदी को अब तक नही हटाये जाने को लेकर व नंदी उठाने वाली टेंडर फर्म को कार्य नही करने पर ब्लैकलिस्ट करने एवं बोर्ड की बैठक कराने को लेकर दिया ज्ञापन। ज्ञापन में बताया कि झालरापाटन नगर पालिका में बिना बोर्ड बैठक के टेंडर जारी हो रहे है, भेदभाव पूर्व रवैय्या अपना कर विपक्ष के वार्डो में कार्य नही करवाये जा रहे। वही शिकायत करने के बावजूद अवेध अतिक्रमणों को नही रोका जा रहा बिना निर्माण स्वीकृति धड़ल्ले से बन रहे बहुमंजिला मकान दुकान कांग्रेस के पार्षदों ने जताया विरोध। शहर में नगर पालिका ने बिना बोर्ड बैठक बुलाये कई टेंडर जारी किए जा रहे  हैं। पार्षदों ने इनको नियम विरुद्ध बताकर विरोध किया है। इनका कहना है कि नगर पालिका में पिछली बार दशहरा पर्व मनाने को लेकर 11-09- 2024 को साधारण बोर्ड बैठक हुई थी। जिसमे दशहरा पर्व मनाने के अलावा किसी बिंदु को नहि रखा गया। बिना बोर्ड बैठक के नगर पालिका को 25 लाख रुपए तक खर्च करने का अधिकार है। लेकिन इससे अधिक राशि के विकास क...

भाजपा उपचुनाव के प्रभारी नियुक्त

राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। नगरपालिका उपचुनाव वार्ड न. 13 मे भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा व मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी की सहमति से भाजपा प्रत्याशी पुलकित अग्रवाल के चुनाव प्रभारी पूर्व पार्षद राजेंद्र शर्मा सह प्रभारी विजय राठौर व महावीर जेन को मनोनीत किया यह जानकारी मंडल महामंत्री दीपक शर्मा ने दी।