सेंट जोसेफ स्कूल के तत्वावधान में एक दिवसीय स्विमिंग कंपटीशन का आयोजन
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। सेंट जोसेफ स्कूल के तत्वावधान में शनिवार को एक दिवसीय स्विमिंग कंपटीशन आयोजित कराया गया जिसमे झालरापाटन स्विमिंग क्लब की बेटियों ने बाजी मारी और लड़कों में सेंट जोसेफ के बच्चे अवल रहे। सेंट जोसेफ पीटीआई देवराज गुर्जर ने बताया कंपटीशन 25 मीटर, 50 मीटर और 100 मीटर के अंदर रखा गया था, जिसमे बच्चों और बच्चियों का अलग अलग ग्रुप अनुसार कॉम्पिटिशन हुआ। 17 साल से कम उम्र के बच्चो ने भाग लिया। 25 मीटर में उम्र 14 वर्ष से कम मे प्रथम हिमाक्षी सुमन झालावाड़ व द्वितीय अवनी गौतम, झालारापाटन गणगौर घाट रही, 50 मीटर में उम्र 14 वर्ष से कम में प्रथम जीविका पाटीदार झालरापाटन गणगौर घाट व द्वितीय माही पालीवाल झालरापाटन गणगौर घाट रही, 25 मीटर में उम्र 17 साल से कम प्रथम इशिका गौतम झालरापाटन गणगौर घाट व द्वितीय लहर दुबे सेन्ट जोसफ स्कूल रही, 50 मीटर बालिका उम्र 17 वर्ष से कम प्रथम भूमि पोरवाल झालरापाटन गणगौर घाट व द्वितीय गौरी राठौर झालरापाटन गणगौर घाट रही। वही लड़को मे 25 मीटर उम्र 14 साल से कम प्रथम मोहमद आतिफ सेन्ट जोसफ व द्वितीय तनुष प्रजापति सेन्ट जोसफ रहे, 50 मीटर उम्र 14 साल से कम प्रथम मोहित सोनी झालरापाटन गणगोर घाट व द्वितीय तनुष प्रजापति सेन्ट जोसफ रहे, 25 मीटर उम्र 17 साल से कम प्रथम इकजोत सिंह सेन्ट जोसफ व द्वितीय दीपांशु झाला सेन्ट जोसफ रहे, 50 मीटर उम्र 17 साल से कम प्रथम इकजोत सेन्ट जोसफ व द्वितीय दीपांशु सेन्ट जोसफ रहे, वही 100 मीटर उम्र 14 ओर 17 साल दोनो की ग्रुप कंपीटिशन करवाई जिसमे प्रथम इकजोत सेन्ट जोसफ व द्वितीय मोहित सोनी झालरापाटन गणगौर घाट रहे। स्विमिंग कॉम्पीटिशन जितने के बाद बच्चों ने उनके स्विमिंग कोच अंतरिक्ष माथुर से आशीर्वाद लिया। वही अरविन्द व्यास ने बताया की ऐसे कॉम्पीटिशन होते रहने चाहिए और इसमे झालरापाटन के बच्चों ने जो जीत दिलाई है उसका श्रेय कोच अंतरिक्ष माथुर को दिया जाता है। वही अंतरिक्ष माथुर ने बताया की बहुत जल्द झालरापाटन मे भी ऐसा कॉम्पिटीशन करवाया जाएगा। अजय गोयल, आशीष गुप्ता, दिव्यांश माथुर, गोपी शर्मा, दीपक पुष्पद, प्रतिक सच्चर, राघव अग्रवाल, प्रखर अग्रवाल, हरी राठौर, योगेश, रोनिक जसूजा, हार्दिक माथुर, दीपक गुप्ता, क्रिष, देवेश काबरा उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें