टेंडर निरस्तीकरण के लिए कांग्रेस पार्षदों ने दिया ज्ञापन
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद ख़ालिद के नेतृत्व में नगरपालिका में पार्षदों ने शहर में आवारा नंदी को अब तक नही हटाये जाने को लेकर व नंदी उठाने वाली टेंडर फर्म को कार्य नही करने पर ब्लैकलिस्ट करने एवं बोर्ड की बैठक कराने को लेकर दिया ज्ञापन। ज्ञापन में बताया कि झालरापाटन नगर पालिका में बिना बोर्ड बैठक के टेंडर जारी हो रहे है, भेदभाव पूर्व रवैय्या अपना कर विपक्ष के वार्डो में कार्य नही करवाये जा रहे। वही शिकायत करने के बावजूद अवेध अतिक्रमणों को नही रोका जा रहा बिना निर्माण स्वीकृति धड़ल्ले से बन रहे बहुमंजिला मकान दुकान कांग्रेस के पार्षदों ने जताया विरोध। शहर में नगर पालिका ने बिना बोर्ड बैठक बुलाये कई टेंडर जारी किए जा रहे हैं। पार्षदों ने इनको नियम विरुद्ध बताकर विरोध किया है। इनका कहना है कि नगर पालिका में पिछली बार दशहरा पर्व मनाने को लेकर 11-09- 2024 को साधारण बोर्ड बैठक हुई थी। जिसमे दशहरा पर्व मनाने के अलावा किसी बिंदु को नहि रखा गया। बिना बोर्ड बैठक के नगर पालिका को 25 लाख रुपए तक खर्च करने का अधिकार है। लेकिन इससे अधिक राशि के विकास कार्यों के लिए पहले एजेंडा तैयार होता है। फिर बोर्ड बैठक बुलाई जाती है। बैठक में बहुमत से प्रस्ताव पास होता है। इसके बाद ही कार्य की स्वीकृति मिलती है। नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद खालिद ने नगरपालिका एईएन पीसी मीणा को आड़े हाथों लेते हुए आवारा पशुओं का टेण्डर पर कार्य नही होने पर खूब खरी खोटी सुनाई और कहा कि जब नगरपालिका ने टेंडर किया हुआ है आवारा नंदी हटाने का तो शहर की जनता को क्यो परेशानी उठानी पड़ रही है दुर्घटनाएं आये दिन हो रही है तुरंत इसका समाधान किया जाए व टेंडर वाली फर्म को नोटिस देकर कार्य करने को कहा जाए यदि कार्य नही करती है तो ब्लैकलिस्ट किया जाए वही नेता प्रतिपक्ष सहित सभी विपक्ष के पार्षदों का कहना है कि कई कार्य बिना बोर्ड की स्वीकृति के कराए जा रहे हैं। कांग्रेस पार्षदों ने कहा है कि पिछले वर्ष केवल एक बोर्ड बैठक हुई थी वो भी दशहरा पर्व मनाने को लेकर।
हम लगातार बोर्ड बैठक बुलाने की मांग कर रहे हैं। जिससे शहर के विकास कार्यों की रूपरेखा तय की जा सके। बोर्ड बैठक हो तो पूरे शहर में विकास कार्य होंगे। पार्षद बालचन्द रावल ने बताया कि कई जगह सड़कें टूटी हुई है। वहां सड़क बनाने की जरूरत है। कई गली, मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगने से अंधेरा रहता है। सफाई व्यवस्था, जनसमस्याएं,आवारा सांडों से जनता चोटिल हो रही है । पार्षद नवीन मेघवाल ने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या और शहर में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता जैसे मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी, तो पूरे शहर का विकास होगा। पार्षद रिजवान अहमद ने कहा कि पालिका में कुल 35 पार्षद हैं। इनमें से 14 पार्षद कांग्रेस के हैं। आधे शहर में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। दो साल में पालिका ने विकास कार्यों के लिए केवल एक बैठक की है। बिना बोर्ड की मंजूरी के टेंडर निकालना नियमों का उल्लंघन है। नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद खालिद ने बताया कि 25 लाख रुपए से अधिक लागत वाले कार्य बिना बोर्ड की बैठक में मंजूरी के नहीं कराए जा सकते। अधिशासी अधिकारी और उप निदेशक से बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की है।
बोर्ड बैठक बुलाई जाकर सभी पार्षदों के वार्डो की समस्याओं के कार्य को प्राथमिकता से करवाये जाना चाहिए। वही पार्षद मोहम्मद कासिम भट्टी का कहना है कि पालिका प्रशासन नियमों की अनदेखी कर सत्तापक्ष के पार्षदों के कार्य करवा रहा है।मेरे द्वारा पूर्व में मेरे वार्ड में इमली गेट के बाहर अवेध रूप से दुकान निर्माण और नगरपालिका भूमि पर कब्जा कर सी सी रोड़ बनाने की शिकायत की गई जिस पर कोई कार्यवाही नही की गई आज भी मेने लिखित में शिकायत दी है अवेध रूप से रास्ते पर कब्जा करने की नीयत से बनाये गए सीसी को तोड़ा जाए तुरंत और अवैध दुकानों को नोटिस देकर सीज किया जाए। भेदभाव पूर्वक कार्य होने से आधे शहर का विकास बाधित है। इससे हर दिन शहरवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग विकास की मांग कर रहे हैं।ज्ञापन देने में नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद खालिद, पार्षद रिजवान अहमद, पार्षद नवीन मेघवाल, बालचन्द रावल, मोहम्मद कासिम भट्टी,पूर्व पार्षद शब्बीर दवा वाला,इस्माइल अंसारी उपस्थित रहे।
"सभी आरोप बुनियाद है सभी टेंडर नियमानुसार किए जाते हैं। जब से भाजपा का बोर्ड बना है पूरे शहर में समान रूप से विकास किया जा रहा है, इस बात पर उपचुनाव में भाजपा को जिताकर जनता ने मोहर भी लगा दी है।" - वर्षा मनीष चाँदवाड, पालिकाध्यक्ष
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें