जिला कलक्टर ने कोविड-19 मृतक के घर पहॅुचकर परिवार को दी सांत्वना
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालावाड़ 16 जून। कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना से मृतक स्व. जगदीश भील निवासी फोरेस्ट रोड़ झालावाड़ के परिजनो को जिला कलक्टर हरिमोहन मीना द्वारा घर जाकर सांत्वना दी गई। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मुहम्मद जुनैद व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना भी साथ रहे।
इस दौरान मृतक की पत्नी रामभरोसी भील ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि मेरे पति ड्राईवर थे उस वक्त परिवार के सभी सदस्य बीमार थे। पति के बिमार होने पर उनको अस्पताल लेकर गये जहां जांच करवाने पर कोरोना पॉजिटिव पाये गये और उनकी मृत्यु हो गई।
जिला कलक्टर द्वारा मृतक की पत्नी को तत्काल पेंशन योजना से जोड़कर पेशन स्वीकृति आदेश जारी कर मृतक की पत्नी को मौके पर स्वीकृति आदेश देकर लाभान्वित किया गया। साथ ही मृतक के पुत्र देवराज भील को भी पालनहार योजना से जोड़ते हुये मौके पर ही स्वीकृति प्रदान की गई। मृतक का परिवार पूर्व सेे ही खाद्य सुरक्षा से लाभान्वित है। स्वीकृति आदेश पाकर मृतक के परिवार के सदस्यों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। जिला कलक्टर उनके घर पहुंचने पर उनके परिवार वालों और आस-पड़ौस को एहसास हुआ कि राज्य सरकार समाज के गरीब/असहाय वर्ग के लिये संवेदनशील और जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित करने को तत्पर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें