झालरापाटन पंचायत समिति की 30 पंचायतों में टीकाकरण प्रारंभ

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालावाड़ 19 जून। झालरापाटन पंचायत समिति की सभी 30 पंचायतों में 20 जून से प्रारंभ हो रहे टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कलक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ शनिवार को पंचायत समिति के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं उससे बचाव के उपाय करने होंगे। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड टीका सुरक्षित और कारगर है। मेरा जिला मेरी जिम्मेदारी, मेरी पंचायत समिति मेरी जिम्मेदारी, मेरी पंचायत मेरी जिम्मेदारी तथा मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी की भावना से सभी जनप्रतिनिधि इस टीकाकरण अभियान में जिले के सभी नागरिकों का टीकाकरण करवाएं। टीकाकरण कराने के पश्चात् भी मास्क पहनें, दो गज की दूरी बनाएं रखें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें तथा साबुन से बार-बार हाथ धोएं अथवा सैनेटाइजर का उपयोग करें।

उन्होंने सभी सरपंचों का आह्वान किया कि वे अपनी पंचायतों के वार्ड पंचों, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, प्रधानाध्यापक, बीएलओ आदि के सहयोग से इस टीकाकरण कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाएं। जिला कलक्टर ने बताया कि इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए 3-4 ग्राम पंचायतों में सुपरवीजन के लिए एक-एक अधिकारी लगाए गए हैं।

जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधी बी.टी. ने इस टीकाकरण अभियान को ग्रामीणों के लिए सुनहरा अवसर बताते हुए कहा कि जिन पंचायतों में 80 प्रतिशत टीकाकरण हो जाएगा। वहां की प्रत्येक मनरेगा साइट पर 50 श्रमिक तक बढाए जाएंगे।

उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मुहम्मद जुनैद ने बताया कि पंचायत समिति पाटन में अभी तक मात्र 23 प्रतिशत लोगों को टीके लगे हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति के ग्रामीणों का शतप्रतिशत टीकाकरण करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रविवार से शुक्रवार तक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि राज्य सरकार से टीके की 35 हजार वायल प्राप्त हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति झालरापाटन की 30 पंचायतों में चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 5 ग्राम पंचायतें झुमकी, डोंडा, कनवाडा, दुर्गपुरा, मण्डावर के मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर, असनावर सीएचसी पर तथा शेष ग्राम पंचायतों पर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र अथवा उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी व बीसीएमओ की संयुक्त टीम द्वारा चयनित राजकीय विद्यालयों में टीकाकरण के लिए कुल 30 केन्द्रों पर 2-2 साइटें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेशन साइट पर 200 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाएगा। इस प्रकार पंचायत समिति में कुल 12 हजार व्यक्तियों को प्रतिदिन टीकाकरण किया जाएगा। वहीं 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2-2 साइट बनाई गई है। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर, धनवाड़ा पीएचसी, जनाना अस्पताल में प्रत्येक साइट पर 200-200 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।

पंचायत समिति प्रधान भावना झाला ने कहा कि सभी सरपंच, वार्ड पंच इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक ग्रामीण को व्यापक प्रचार - प्रसार कर प्रेरित करें।  

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दाता राम, विकास अधिकारी हेमन्त सिंह, तहसीलदार गोपाल सिंह, बीसीएचओ डॉ. सुनील मीणा सहित पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंच उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम