62 वर्षीय महिला ने अपनी 8 वर्षीय पोती संग की झालरापाटन श्री द्वारिकाधीश की दंडवत परिक्रमा
राज की बातें / जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन 20 जून । भगवान में सच्चे दिल से आस्था और विश्वास हो तो इंसान को कठिन काम भी आसानी से करने की शक्ति मिलती है इसकी जीती जागती मिसाल पेश की झालरापाटन की 62 वर्षीय महिला शिवकन्या बाई धर्मपत्नी स्व. रामप्रसाद राठौर और उनकी 8 वर्षीय पोती यावी ने,जिन्होंने झालरापाटन स्थित श्री द्वारिकाधीश मंदिर की 16 किमी की दण्डवत परिक्रमा की। शिवकन्या बाई ने बताया कि वो और उनकी 8 वर्षीय पोती यावी गत 5 दिन से भगवान श्री द्वारकाधीश की दंडवत परिक्रमा कर रहे है जो कल सुबह मंदिर प्रांगण में जाकर समाप्त होगी। उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी दंडवत परिक्रमा करने की हिम्मत दिखाना सच मे एक मिसाल है। 8 वर्षीय यावी को यह प्रेरणा अपनी दादी को परिक्रमा करते देख आयी, अपनी दादी के आशीष और भगवान श्री द्वारिकाधीश के आशीर्वाद से यावी ने परिक्रमा की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें