पार्षदों ने किया आंगनबाड़ी केंद्र 7 का अवलोकन

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन 17 जून । झालरापाटन में नगरपालिका पार्षद मंगल गुर्जर,मोहम्मद कासिम भट्टी और शकील अहमद ने आंगनबाड़ी केंद्र 7 का अवलोकन किया। पार्षदों ने राज्य सरकार की ओर से गर्भवती महिला व बच्चों को मिलने वाली खादय सामग्री की व आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों की जानकारी प्राप्त की तथा रजिस्टर में दर्ज सभी प्रविष्टियो के सही पाए जाने पर सुपरवाइजर दीपिका चोपड़ा, कार्यकर्ता सहयोगनी अकीला बी के कार्य को सराहा ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम