बरसात से पूर्व तैयारी को लेकर नगरपालिका सतर्क

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

राजस्थान के जिला झालावाड़ थाना झालरापाटन अंतर्गत बरसात से पूर्व तैयारी को लेकर नगरपालिका का सर्तक दिखाई दी और बरसात से पूर्व शहर के बड़े और छोटे नालों की सफाई का कार्य रोजाना किया जा रहा है। सफाई के इस क्रम में आज नगर सेठ के कुण्ड के बाहर स्तिथ नाले की सफाई जेसीबी से करवाई ।





शहर के गिन्दौर दरवाजा के पास स्थित नाले की आज पालिका प्रशासन ने पालिकाध्यक्ष वर्षा जैन के निर्देश पर सफाई कराई। उक्त नाला पिछले कई वर्षों से अनदेखी का शिकार है जिससे इसमें लोगो ने कचरा डालना शुरू कर दिया। धीरे धीरे यह नाला बदबू भी मारने लगा जिससे इसके आसपास रह रहे और व्यापार कर रहे लोगो को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा था। नगरपालिका के पिछले कार्यकाल में कई लोगो ने इसकी शिकायत पालिका में की मगर जिम्मेदारों ने इस पर ध्यान नही दिया। वर्तमान पालिकाध्यक्ष वर्षा जैन ने झालरापाटन को सफाई में नंबर एक और  दुर्गन्ध मुक्त करने का संकल्प लिया है। कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक दिलीप कलोसिया ने बताया कि दो जेसीबी मशीनों द्वारा इस नाले की सफाई की जा रही है इसे ठीक करके इसके आसपास की जमीन को स्वच्छ किया जाएगा जिससे लोगो को दुर्गन्ध का सामना ना करना पड़े। सफाई कार्य पालिका उपाध्यक्ष दीपक राठौर की निगरानी में तथा पार्षद अंशु गुप्ता, अजय कुशवाह और पंकज वैष्णव की उपस्थिति में हो रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा जैन ने बताया कि बारी-बारी से सभी बड़े-छोटे नालों की सफाई का कार्य जारी है ताकि बरसात में गंदगी सड़को पर न फैले।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम