नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षद ने किया पोषाहार वितरण

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन 24 जून नगरपालिका झालरापाटन वार्ड नं 16 में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति वर्षा जैन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता जोशी, सहायिका कविता सोनी, सहयोगिनी मंजू देवड़ा के द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरित किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा जैन द्वारा आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थायें जाँची गयी। इस मौके पर समाजसेवी कमल जी जैनमनीष जी चाँदवाड़, शुभम जोशी, अनिल जोशी, शाश्वत जोशी मौजूद रहे।

वही पार्षद अंशु गुप्ता ने आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड 7 का निरिक्षण किया तथा पोषाहार में वितरण करने वाली सामग्री की गुणवत्ता एवं मात्रा के बारे में जानकारी ली l केंद्र पे वितरित होने वाले पोषाहार की प्रविष्टि की भी जांच की जो की सही पाई गयी l पार्षद अंशु गुप्ता की उपस्थिति में इस माह के लाभार्थियों को पोषाहार वितरण किया गया l गर्भवती व धात्री महिलाओ को 1 किलो 500 ग्राम गेहू,चावल एवं 7 माह से 6 वर्ष के बच्चो को 1 किलो 250 ग्राम के हिसाब से वितरण हुआ, दाल की मात्रा 2 किलो प्रति लाभार्थी वर्ग के हिसाब से और गर्भवती महिलाओ को 3 किलो प्रति लाभार्थी के हिसाब से वितरण हुआ l इस माह 30 प्रतिशत राशन वितरण हुआ और वितरण जारी है l यह जानकारी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता मालती परिहार और सहायिका छोटी बाई सेन ने दी l




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप