बारिश से भीगा मंडी व्यापारियों का अनाज
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
राजस्थान के जिला झालावाड़ थाना झालरापाटन अंतर्गत तेज बारिश से झालरापाटन कृषि उपज मंडी में रखा व्यापारियों का किसानों से खरीदा हुआ सारा माल भीग गया। कृषि उपज मंडी व्यापारी ने बताया कि किसान से जो अनाज जैसे कि गेहूं, चना आदि नीलामी व सरकारी नियमानुसार खरीदा जाता है वो बिना टीनशेड के खुले में रखना पड़ता है, जिससे किसी भी वक़्त बारिश होते ही नुकसान की संभावना बन जाती है। सरकार द्वारा कृषि उपज मंडी में व्यापारियों के माल को रखने की समुचित व्यवस्था नही होने से बारिश में खुले में नीलामी होती है और माल भीग जाता है।
सोमवार शाम कुछ ऐसा ही नजारा झालरापाटन कृषि उपज मंडी में देखने को मिला जहाँ व्यापारियों का खुले में रखा हुआ माल और अनाज की बोरिया तीव्र बारिश के चलते भीग गयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें