अस्पताल में भेंट की व्हील चेयर
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन 17 जून l झालरापाटन बालचंद सेटेलाइट अस्पताल में साथी जयपुर डिस्कॉम की और से एक व्हील चेयर अस्पताल इंचार्ज डॉ. एच. पि. लकवाल को भेंट की l उन्होंने बताया की यह व्हील चेयर कोरोना काल में गंभीर व अशक्त मरीजो को लाने व ले जाने के लिए लाभदायक सिद्ध होगी l इस अवसर पर साथी जयपुर डिस्कॉम के श्याम विजय, नारायण लाल राठोर, राधेश्याम सोनी , कमलेश गुप्ता ,राजेंद्र शर्मा , शैलू पाटीदार, अब्दुल सलीम, तरुण और हितेंद्र भार्गव उपस्थित रहे l डॉ. एच. पि. लकवाल ने इस भेंट के लिए सभी का धन्यवाद किया l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें