स्वर्गीय पिता की पुण्य स्मृति में कराया मंदिर निर्माण

राज की बातें / जयन्त पोरवाल : 

झालरापाटन 18 जून । श्री महर्षि गौतम ब्राह्मण छात्रावास स्थल पर दिनेश कुमार शर्मा तथा पंकज कुमार शर्मा द्वारा अपने पिताश्री स्वर्गीय श्री कृष्णकुमार शर्मा की पुण्य स्मृति में छात्रावास परिसर में श्री हनुमान जी का मंदिर(छत्री) का निर्माण करवाया गया। जिसमें श्री हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का चार दिवसीय पावन महोत्सव का आयोजन किया गया।

आचार्य बद्रीलाल जी श्रोत्रिय के नेतृत्व में पंडित लक्ष्मीनारायण जी,रामदयाल जी,श्रवण जी,ललित जी,होमेश्वर जी,नरोत्तम जी व पंडित शाश्वत जोशी के सानिध्य में यह आयोजन प्रशासनिक गाईडलाइन की पूर्णतः पालना करते हुए संपन्न किया, जिसमें सिर्फ आयोजन के प्रायोजक बंधुओं के परिजन ने ही सम्मिलित होकर  यह पुण्य कार्य  संपन्न किया।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम