सीवरेज विभाग की लापरवाही, भुगत रही आम जनता

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन 20 जून l बर्डी का चबूतरा, हाई स्कूल रोड पर सीवरेज लाइन डालने पर आम जन के टूटे नल कनेक्शन जिसको 5 दिन से रिपेयर नही किया गया, जिस कारण घरो में नही आया पानी l पीने के पानी की भी किल्लत l झालरापाटन में इन दिनों सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है जिस कारण शहर के अन्दर एवं परकोटे के बाहर रोड खुदने से लोगो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l कई जगह आम जन को नल कनेक्शन टूटने से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है l सीवरेज कनेक्शन करने वाले कर्मचारियो को अवगत करने के बाद भी कोई मरम्मत की कार्यवाही नहीं हुई l विभाग की अनदेखी का खामियाजा आम लोगो को भुगतना पड़ रहा है l



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम