दिनदहाड़े तलवारों से हमले के चारो आरोपी गिरफ्तार
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन 26 जून l जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि दिनांक 19 जून 2021 को दिनदहाड़े झालरापाटन बस स्टैंड पर सागर कसाई पर हुए जानलेवा हमले के चारों मुख्य अभियुक्तो को झालरापाटन पुलिस ने कोटा व कस्बा झालरापाटन से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिद्धू ने बताया कि परिवादी सागर कसाई पुत्र रफीक कसाई निवासी सूरजपोल झालरापाटन ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई कालू व रवि हरिजन निवासी हरिजन बस्ती बस स्टैंड झालरापाटन के मध्य कुछ समय पूर्व लड़ाई झगड़ा हो गया था l जिसकी रवि हरिजन उससे रंजिश रखता है l परिवादी अपने दोस्त साजिद कुरैशी के साथ झालरापाटन रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ा था कि इतने में रवि हरिजन, शेखर उर्फ़ लोरेंस हरिजन अपने तीन चार साथियों के साथ हाथों में तलवार लेकर आया तथा आते ही परिवादी पर जानलेवा हमला कर मारपीट करना शुरू कर दिया l मौके पर परिवादी के साथी साजिद कुरैशी ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगेl परिवादी अपने साथी साजिद कुरैशी सहित जान बचाते हुए सलाम भाई गली की ओर भागा तो वहां पर इन लोगों ने उसे रोककर मारपीट कीl परिवादी द्वारा पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए उक्त पर्चा बयान पर प्रकरण दर्ज कर वारदात में शामिल अभियुक्तों की तलाश के सार्थक प्रयास प्रारंभ किए गए। जिला पुलिस अधीक्षक ने वारदात की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश यादव के निर्देशन व आईपीएस श्री अमित बुडानिया सहायक पुलिस अधीक्षक झालावाड़ के निकटतम सुपर विजन में श्री जितेंद्र सिंह शेखावत थानाधिकारी थाना झालरापाटन के नेतृत्व में आरोपी की तलाश हेतु विशेष टीम का गठन कियाl विशेष टीम द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश के सार्थक प्रयास प्रारंभ किए गए लेकिन आरोपी शातिर प्रवृत्ति के होने से घटना के तुरंत बाद ही मोबाइल बंद कर फरार हो गएl जिस पर टीम द्वारा तकनीकी व आसूचना संकलन से मिले इनपुट के आधार पर आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकाने मंदसौर मध्य प्रदेश में दबिश दी लेकिन अभियुक्त गणों को पुलिस टीम के पहुंचने का आभास होने से अभियुक्त गण मंदसौर मध्य प्रदेश से फरार हो गएl विशेष टीम के सदस्यों द्वारा घटना के महत्वपूर्ण पहलुओं, आसूचना संकलन व तकनीकी आधार पर अभियुक्त गणों का लगातार पीछा करते हुए अभियुक्तों के स्थानों उज्जैन, इंदौर में दबिश दी लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही गिरफ्तारी के भय से लगातार स्थान परिवर्तन करते रहेl विशेष टीम को अभियुक्त गणों के ट्रेन में बैठकर इंदौर से कोटा जाने के पुख्ता इन पुट मिलने पर टीम द्वारा तत्काल प्रभाव से कोटा पुलिस स्पेशल टीम से समन्वय स्थापित कर वारदात में शामिल मुख्य अभियुक्त गण रवि हरिजन, शेखर उर्फ़ लोरेंस, राहुल हरिजन को घोड़ा बस्ती कोटा व दुर्गेश हरिजन को झालरापाटन बस स्टैंड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कीl अभियुक्त रवि हरिजन, शेखर उर्फ़ लोरेंस के विरुद्ध पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक मारपीट, हत्या के प्रयास व अवैध हथियार के प्रकरण दर्ज है। विशेष टीम में थानाधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह शेखावत, उ.नी. राधाकिशन, हेड कॉन्स्टेबल विश्वनाथ सिंह, प्रीतम सिंह, मांगीलाल, बाबूलाल, मदनमोहन, महिपाल , भरतलाल, नरेन्द्र , सुरेश कुमार, मुकेश कुमार , सतेंद्र, कोटा पुलिस से कानि हरवेंद्र सिंह, गोकुल पुनिया थाना जवाहर नगर कोटा,दिनेश थाना अनंत पूरा कोटा, साइबर टीम से हेड कानि राजेश शर्मा , कानि जितेंद्र सिंह, रवि जिला झालावाड़, एएसआई प्रताप सिंह,कानि सुरेश कुमार, इंद्र सिंह, मदनलाल शर्मा साइबर सेल कोटा रहेl
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें