अक्षय पात्र से निरंतर सुखी राशन सामग्री का वितरण

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन 28 जून l झालरापाटन वार्ड नंबर 23 में अक्षय पात्र द्वारा सुखी राशन सामग्री का वितरण किया गया। आज स्थानीय वार्ड के पार्षद मोहम्मद खालिद और अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा वार्ड में  जरूरतमंद लोगों को 1 महीने का राशन किट उपलब्ध कराए गए। अक्षय पात्र फाउंडेशन के द्वारा B&K के सौजन्य से उपलब्ध करवाया गया, जिसमें  मुख्य अतिथि मोहम्मद सिद्दीक गोरी, विशिष्ट  अतिथि मोहम्मद यूनुस गोरी, वार्ड पार्षद मोहम्मद  खालिद ने बताया कि 1 किट में आटा, दाल, चावल, तेल, मिर्चि, धना, सूखे चने आदि इस्माइल भाई, मोहम्मद अमीन गोरी, अक्षय पात्र प्रबंधक अहलकार सिंह एवं सुरेंद्र पाटीदार, ज्ञान सिंह गुर्जर, रामकुमार यादव, राकेश पाटीदार, ओम प्रकाश, कासिम तंवर, हमीद हुसेन नंदन नामदेव, तबरेज़ गोरी सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे। सभी ने अक्षय पात्र के द्वारा किए जा रहे इस समाज उपयोगी कार्य की काफी सराहना की।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप