रक्तदान शिविर में उमड़ा रक्तवीरो का सैलाब,महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में किया रक्तदान

 राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन 27 जून। 

बहूओ ने भी रक्तदान कर दी सास को श्रद्धांजलि

शहर में आज स्वर्गीय मंजुलता मोमिया के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गोयल परिवार और रक्तदाता समूह के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में रक्तदाताओं रक्तदान किया। आज सुबह स्थानीय पुराने तहसील भवन में शिविर का शुभारंभ शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा जैन, उपाध्यक्ष दीपक राठौर, मुकेश चेलावत पूर्व प्रदेश कार्यालय प्रभारी भाजपा, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश राठौर, अवनींद्र व्यास, पूर्व पार्षद ऋतु व्यास, जितेंद्र सोनी प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ राष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी गो सेवा संघ, उमेश जैन प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी, मनीष चांदवाड़, यशोवर्धन बाकलीवाल, विकास पोरवाल, विक्रम राय कुमावत, सुरेंद्र डांगी सहित अन्य अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर स्वर्गीय मंजुलता मोमिया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

रक्तदान के शुभारंभ के बाद रक्तवीरो का उमड़ा जन सैलाब

मुख्यातिथियों द्वारा शिविर के शुभारंभ की विधि पूर्ण करने के बाद रक्तवीरो का सैलाब शिविर में उमड़ा और हर आयुवर्ग के लोगो ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। वही महिलाओं में शिविर के दौरान उत्साह देखने को मिला और शिविर में करीब दो दर्जन महिलाओं ने रक्तदान कर अपना मानव धर्म निभाया।

दिव्यांग बृजमोहन वैष्णव ने किया शिविर में रक्तदान

 रक्तदान के लिए व्यक्ति का स्वस्थ और शारीरिक रूप से मजबूत होना भी आवश्यक होता है लेकिन आज शिविर में दिव्यांग बृजमोहन वैष्णव ने रक्तदान कर उन लोगो के मन से वो सारी भ्रांतियां निकाल दी जो कहते है रक्तदान करने से कमजोरी आती है या हर कोई रक्तदान नही सकता। वैष्णव ने रक्तदान कर बताया कि रक्तदान के लिए मजबूत मन की आवश्यकता होती।

रक्तदान शिविर में झालावाड़ हेल्थकेयर सेंटर और एम. बी. बी.एस. डॉ. हरीश कुमार सैनी ने शिविर में आने वाले रक्तदाताओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और रक्तदान के दौरान चक्कर आने लोगो का भी डॉ. सैनी ने प्राथमिक उपचार किया और शरीर मे होने वाली कमजोरी को दूर करने के लिए चिकित्सा परामर्श भी दिया। शिविर के दौरान रुधिरा ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर पूर्व डिप्टी सी.एम.एच. ओ झालावाड़ डॉक्टर एल. एस. गौड़ ने भी पूरे रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और देखरेख की।

इन संस्थाओं का रक्तदान शिविर में रहा सहयोग

श्री राष्ट्रीय करनी सेना, कमल तलाई विकास समिति गिन्दौर, राष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी गो सेवा संघ, गोमतेश्वर महादेव सेवा समिति, श्री मंशापूर्ण बालाजी सेवा समिति, स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान, रुद्र सेना युवा शक्ति, होलसेल व किराना व्यापार संघ, व्यापार सेवा समिति, जय माता दी क्लब, श्री शनि नवयुक मण्डल, चंद्रावती सेवा समिति, माँ दुर्गा नवयुक मण्डल, श्री गणेश मित्र मंडल लंका गेट, दी बार एसोसिएशन झालावाड़, दी बार एसोसिएशन झालरापाटन, भारत विकास परिषद, रक्तवीर समूह, महाँकाल ग्रुप, टाईगर सायकिल ग्रुप, अग्र नवयुवक मण्डल झालरापाटन, अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद, विप्र फाउंडेशन, अग्रवाल समाज झालरापाटन, द्वारिकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा मण्डल, नगर कॉंग्रेस कमेटी, करणी सेना, कुशवाह समाज, हिन्दू जागरण मंच, रोट्रेस्ट क्लब, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सांची सखी एम्पावर्ड सोसायटी, रिद्धि सिद्धि गणेश मण्डल, नगरपालिका मण्डल झालरापाटन, बजरंग दल झालरापाटन, पत्रकार गण, चौरसिया समाज सहित पचास से अधिक सामाजिक, राजनेतिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियो ने इस शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लिया और शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं के माध्यम से रक्तदान करवाया। रक्तदान शिविर 201 यूनिट रक्तदान हुआ जिसका संग्रहण श्री जी ब्लड बैंक कोटा और रुधिरा ब्लड बैंक झालावाड़ ने किया। इस विशाल रक्तदान शिविर में भाग लेने और शिविर को सफल बनाने के लिए गोयल मोमिया परिवार ने सभी सहयोगी संस्थान, संगठनों और रक्तवीरो का आभार व्यक्त किया।













टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप