कृषि उपज मण्डी झालरापाटन एवं भवानीमण्डी के व्यापारियों, हम्मालों का टीकाकरण आज से
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
राजस्थान जिला झालावाड़ अंतर्गत जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने बताया कि जनता से सीधा सम्पर्क रखने वाले व्यक्तियों का प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 के टीके लगाए जा रहे हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि 17 जून से कृषि उपज मण्डी झालरापाटन व भवानीमण्डी में दो-दो सेशन पर मण्डी समिति के कार्मिकों, व्यापारियों, श्रमिकों, हम्मालों एवं उनके परिजनों का टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि साथ ही 17 जून 2021 को पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों, वार्ड पंचों, सरपंचों, जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों एवं उनके परिजनों तथा सरकारी एवं निजी विद्यालयों के शिक्षकों एवं उनके परिजनों का भी टीकाकरण किया जाएगा।
टीकाकरण में जनप्रतिनिधियों ने दिखाया उत्साह
जिला कलक्टर ने बताया कि पंचायती राज जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों व उनके परिजनों ने उत्साह से टीके लगवाए। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 4920 युवाओं को प्रथम डोज, 45 से 59 आयु वर्ग के 971 व्यक्तियों को तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के 256 व्यक्तियों को प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई। इस प्रकार बुधवार को कुल 6147 व्यक्तियों कोरोनो के टीके लगाए गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें