अज्ञात वाहन से गोवंश की टक्कर, रुद्र सेना गोसेवको ने कराया उपचार

राज की बातें/जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन 20 जून । होटल पूर्वज के पास रायपुर रोड पर अज्ञात वाहन से गोवंश की टक्कर हुई । रूद्र सेना युवा शक्ति झालावाड़ राजस्थान के रुद्र सेना गोसेवा टीम झालावाड़ को राम नारायण चक्की वालों से सूचना मिली की अज्ञात वाहन की टक्कर से 1 गोवंश घायल हो गया है और उसके पैर के पीछे की हड्डी फैक्चर हो गई है। सूचना मिलते ही बिना देरी किए  रुद्र सेना गोसेवा टीम झालावाड़ मौके पर पहुंचकर गोवंश का रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार करवाया गया और प्राप्त जानकारी के अनुसार आगे का इलाज गोवंश पशु रोग विशेषज्ञ झालरापाटन   अस्पताल में होगा । अन्य गोवंश भी वहां मौजूद है। विशेषज्ञों द्वारा होगा इलाज। वहां मौजूद रुद्र सेना गोसेवा टीम झालावाड़ के तहसील झालरापाटन  सह गोरक्षा प्रमुख  मुकेश कुमार गौड़ व कार्यकर्ता राम रतन विजय राठौड़, विनोद राठौड़, वह पशु रोग विशेषज्ञ चेतन नागर के सहयोग से प्राथमिक उपचार संपन्न किया गया यह जानकारी रूद्र सेना के झालावाड़ जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार सोनी ने दी है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम