आंगनवाडी केंद्र का निरिक्षण कर ली राशन वितरण की जानकारी
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन 18 जून l वार्ड 23 के पार्षद मोहम्मद खालिद , महिला बाल विकास के सी.डी.पी.ओ. प्रकाश चन्द सोनी जी व ऑंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर दीपका जी ने आंगनबाड़ी केंद्र के रजिस्टर में दर्ज लोगो को राशन सामग्री वितरित किया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण शर्मा ने बताया के कोराना की गाइडलाइन के अनुसार अभी एक दिन में 10 लाभार्थियों को ही वितरण किया जा रहा है। सहायिका कमलेश नामदेव ने बताया गर्भवती महिला को प्रति माह के अनुसार गेंहू 1.5 किलो ग्राम चावल 500 ग्राम दाल 9 किलो व धात्री को गेहूं चावल 4.5 किलो 9 किलो दाल ,7 महा से 3 वर्ष 3.750 ग्राम गेंहू,3.750 ग्राम चावल,6 किलो दाल ,3से 6 वर्ष के बच्चों को वितरण किया जिसमे कुपोषित 4 बच्चों को भी राशन दिया गया वितरण करने में सहायिका मधु शर्मा भी मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें