भाजपा रटलाई रीछवा मण्डावर मंडल ने मनाया डॉ. मुखर्जी का स्मृति दिवस
राज की बातें / डॉ. देवीशंकर नागर
-------बकानी------
भारतीय जनता पार्टी मंडल रटलाई द्वारा आज जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मृति दिवस मनाया!कार्यक्रम संयोजक मण्डल महामंत्री इन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया की आज रटलाई मै पुण्यतिथि कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष अमरलाल लोधा ने
मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहाँ की डॉ मुखर्जी ने संसद में सदैव राष्ट्रीय एकता की स्थापना को ही अपना प्रथम लक्ष्य रखा. संसद में दिए अपने भाषण में उन्होंने पुरजोर शब्दों में कहा था कि राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है. उन्होंने आजादी के बाद 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की
ने कहाँ की उन्होंने कश्मीर का दौरा किया और वहां से धारा 370 हटाने की मांग की व जोरदार नारा भी बुलंद किया कि – “एक देश में दो निशान, एक देश में दो प्रधान, दो विधान नही चलेगे नही चलेगे इस मौके पर जनपद शिवनरायण माली देवराज लोधा प्रशान्त पोसवाल अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष शरीफ भाई संरपच प्रतिनिधि धारासिंह भील मुस्ताक भाई दिपेश मीणा राहुल पांचाल कही भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें