भारतीय किसान संघ राजस्थान इकाई ने तहसीलदार झालरापाटन को दिया ज्ञापन
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन 30 जून । भारतीय किसान संघ तहसील झालरापाटन ने आज किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार झालरा पाटन को ज्ञापन् देकर समस्याओं को तुरंत हल की मांग की । झालरापाटन तहसील किसान संघ प्रमुख जगदीश शर्मा ने बताया कि आज झालरा पाटन तहसील भारतीय किसान संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें किसानों की विभीन समस्याओं को लेकर किसानों की चिंता पर चर्चा की गई और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर इन्हें हल करने की मांग की है ,शर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा किसानों को काफी परेशान किया जा रहा है और सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओ का लाभ नही मिल रहा है पटवारियों की कमी और हड़ताल के चलते किसानों के विभिन्न कार्य लंबित है ।
एक तरफ तो किसान वर्षा के अभाव से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ कोरोना महामारी में विद्युत विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति एवं उपभोक्ता सेवाएं सुचारू नहीं रख कर किसानों की कमर तोड़ रहा है साथ ही पटवारीयों की हड़ताल से गिरदावरी, नकल राजस्व के संबंधित कार्यों के लिए किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। पटवारियों की हड़ताल के चलते किसान सरकारी योजनाओं व ऋण, अनुदान के लाभ से वंचित हो रहे हैं अतः सरकार किसानों को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए स्थाई समाधान निकालें। विद्युत ट्रांसफार्मर समय पर नहीं बदलने की समस्या यथावत है। समर्थन मूल्य पर खरीद में अधिकारियों व व्यापारियों की सांठगांठ से किसानों के साथ विश्वासघात हो रहा है। अनेक स्थानों पर व्यापारी किसानों के नाम से समर्थन मूल्य पर माल तुलवा रहे हैं, सवाई माधोपुर की घटना इसका उदाहरण है अतः सरकार इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए।
इसी तरह पिछले साल फसल खराबी का मुआवजा भी अभी तक किसानों को नही मिला और तहसील के किसानो की विभिन्न मांगों के समर्थन में सेकड़ो किसानों ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें